ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मशाला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 300 पर ऑलआउट, कुलदीप का ड्रीम डेब्यू 

धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा, गेंद और बल्ले के बीच हुई जबरदस्त टक्कर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रे्लिया - 300 पर ऑलआउट


तीसरे सत्र में मैथ्यू वेड( 57 रन) ने पुछल्ले बल्लेबाजों संग मिलकर जरूर टीम इंडिया को थोड़ा परेशान किया. वेड ने कमिंस, स्टीव ओकीफ और लॉयन के साथ मिलकर 7वें, 8वें और 9वें विकेट लिए क्रमश: 37, 24 और 29 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4, उमेश यादव ने 2 और अश्विन-जडेजा-भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिया.



धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा, गेंद और बल्ले के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
जडेजा ने मैथ्यू वेड को बोल्ड किया (फोटो: BCCI)

आखिर में टीम इंडिया ने सिर्फ 1 ओवर खेला और दोनों ओपनर बिना कोई रन जोड़े पवेलियन वापिस लौटे.

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव: वो चाइनामैन गेंदबाज जिसने सचिन का स्टंप उखाड़ दिया था

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे सत्र में टीम इंडिया की वापसी

धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए दूसरे सत्र में 5 विकेट लिए और कंगारुओं को सिर्फ 77 रन बनाने दिए. इससे पहले पहले सत्र में वॉर्नर और स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रे्लिया ने 1 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे.

0

शाबाश कुलदीप यादव !

इस चाइनामैन गेंदबाज ने सपने में भी ऐसे डेब्यू की उम्मीद नहीं की होगी. दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह से कुलदीप यादव के नाम रहा. यादव ने अव्वल दर्जे की स्पिन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटककर उनके मिडिल ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी. कुलदीप ने डेवि़ड वॉर्नर (56 रन) को स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया और अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिया. अपने डेब्यू विकेट लेने के बाद कुलदीप थोड़े से भावुक भी हो गए.

उसके बाद कुलदीप ने अपना जादू फिर बिखेरा और एक खूबसूरत गेंद पर रांची टेस्ट के हीरो रहे पीटर हैंड्सकॉब (8 रन) की गिल्लियां बिखेर दीं. मैक्सवेल ने कुलदीप की गेंद पर छक्का जड़ा तो अगली ही गेंद पर उन्होंने उनको भी क्लीन बोल्ड आउट कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमेश-अश्विन का भी कमाल



धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा, गेंद और बल्ले के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
(फोटो: BCCI)

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी अभी तक लाजवाब गेंदबाजी की है. सुबह के सत्र में भारत को पहली सफलता दिलाने वाले उमेश यादव ने दूसरे सत्र में शॉन मार्श ( 4 रन ) के रूप में एक बेहद अहम विकेट झटका. तो वहीं दूसरे सत्र के आखिर में स्टीव स्मिथ (111 रन ) का बड़ा विकेट अश्विन ने झटका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टीव स्मिथ ने ठोका सीरीज का तीसरा शतक



धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा, गेंद और बल्ले के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
(फोटो: BCCI)

स्टीव स्मिथ का भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है. पुणे और रांची में शतक ठोकने के बाद स्टीव स्मिथ ने अब धर्मशाला में भी शतक ठोक दिया. चौथे टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 111 रनों की पारी खेली. अब तक इस सीरीज में स्मिथ 80.33 की औसत से 482 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट: टीम इंडिया की वापसी, कुलदीप-उमेश यादव का जलवा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×