ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2017 : ओपनिंग मैच में ही छा गए ‘महाराज’ युवराज

आईपीएल10 के ओपनिंग मैच में हुई रनों की बारिश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट फैंस ने आईपीएल सीजन 10 की जैसी शुरुआत सोची थी, ठीक वैसी ही हुई. पहले ही मैच की पहली पारी में खूब चौके-छक्के देखने को मिले. खासकर युवराज सिंह के फैंस की तो शाम ही बन गई.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 207/4 का स्कोर बनाया. आरसीबी को जीत के लिए 208 रनों की जरूरत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंगलोर ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला


आईपीएल के ओपनिंग मैच में बैंगलोर की ओर से कप्तान शेन वॉट्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.हैदराबाद की ओर से ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में 1 छक्का और चौका लगाने के बाद वो कैच थमा बैठे. वॉर्नर ने 8 गेंद पर 14 रन बनाए.

वॉर्नर के आउट होने के बाद शिखर धवन और मोइसे हेनरिके ने हैदराबाद को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 10 ओवर में अपनी टीम के स्कोर को 88/1 तक पहुंचा दिया. उसके बाद शिखर धवन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर लपके गए. धवन ने 40 रनों की पारी खेली.

हेनरिके ने ठोका अर्धशतक


धवन के आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए और आते ही छा गए. युवराज ने हेनरिके के साथ अपनी टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 15 ओवर में 150 पार कर दिया. इस बीच हेनरिके ने सिर्फ 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

151 के स्कोर पर हेनरिके 52 रन बनाकर आउट हुए.

छा गए युवराज

युवराज दूसरे छोर पर खड़े रहे और रन गति को कम नहीं होने दिया. युवराज ने भी सीजन के पहले ही मैच में सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 62 रनों की जोरदार पारी खेली. युवी ने 27 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. युवराज अपनी पुराने रंग में दिखे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×