ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2017: स्टीव स्मिथ के आगे मुंबई पस्त, पुणे जीत में मस्त!

आखिरी ओवर में थी 13 रनों की जरूरत और स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शानदार मैच! आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी और पुणे ने 1 गेंद रहते ही लक्ष्य पा लिया. धन्यवाद कीजिए स्टीव स्मिथ का जिन्होंने लगातार 2 छक्के मारे और घरेलू मैदान पर पुणे की जीत पक्की कर दी.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया.

स्टीव स्मिथ ने 54 गेंदो पर 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली

आखिरी ओवर में थी 13 रनों की जरूरत और स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया
(फोटो: BCCI)

पुणे के सामने 185 रनों का बड़ा टार्गेट था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत बहुत खराब रही. मयंक अग्रवाल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. मगर अजिंक्य रहाणे अपनी पूरी लय में थे. रहाणे ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 60 रन बनाए और पुणे के लिए राह आसान कर दी.

जब रहाणे आउट हुए तो स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया और एक छोर से लगातार चौके-छक्कों की बारिश करते रहे.

आखिरी 2 ओवरों में पुणे को 20 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर धोनी और स्मिथ जैसे धुरंधर थे. जीत आसान दिख रही थी लेकिन 19वें ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 7 रन दिए. मैच यहां से बेहद रोमांचक हो गया. आखिरी ओवर में पोलार्ड की 6 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत थी. नौबत 3 गेंद में 10 रन तक आ गई, और तब स्टीव स्मिथ ने अपना कमाल दिखाया और लगातार 2 छक्के जड़ दिए.

एम एस धोनी ने 12 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ने भी दिखाया बल्ले से दम


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने तेज शुरुआत की. ओपनर पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने शुरुआती 4 ओवर में 41 रन जोड़ दिए. दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक मूड में थे खासकर बटलर ने तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पारी के चौथे ओवर में स्टोक्स की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के मारे.

आखिरी ओवर में थी 13 रनों की जरूरत और स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया
इमरान ताहिर ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके (फोटो: BCCI)

उसके बाद इमरान ताहिर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 17 रन के भीतर मुंबई के पार्थिव पटेल (19 रन), रोहित शर्मा(3 रन) और जोस बटलर(38 रन) को पवेलियन लौटा दिया. 10 ओवर तक मुंबई ने 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे. उसके बाद बल्लेबाज महंगे शॉट खेलने के लालच में अपने विकेट गंवाते रहे. पोलार्ड ने 17 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

आखिरी ओवर में थी 13 रनों की जरूरत और स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया
हार्दिक पांड्या ( फोटो: BCCI )

आखिर में हार्दिक पांड्या ने धमाल मचाया और पारी के आखिरी ओवर में डिंडा को चार छक्के और 1 चौका जड़ा. पांड्या ने आखिरी ओवर में 30 रन जोड़े और मुंबई के स्कोर को 184/8 पर लाकर खड़ा कर दिया. पांड्या ने 15 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×