ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 के वो विदेशी स्टार्स जिनकी किस्मत में बैट की जगह बेंच

ये वो 5 बड़े खिलाड़ी है जिन्होंने इस आईपीएल में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यानि एक ऐसा मंच जहां दुनिया के मंझे हुए क्रिकेट स्टार्स का तूफानी गेम देखने को मिलता है और क्रिकेट के नए चेहरों को मौका मिलता है. अपने-अपने देशों के लिए शानदार क्रिकेट खेलने वाले सितारों को आईपीएल में प्रदर्शन करते देखने का अलग ही रोमांच है. लेकिन इस बार के आईपीएल में एक बात हैरान करने वाली है. इस बार कई नए चेहरों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वहीं आईपीएल के अबतक हुए 9 सीजनों में बेहतरी प्रदर्शन करने वाले ये पांच बल्लेबाज बैटिंग के बजाय बेंच पर बैठे नजर आए.

ये वो 5 बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें इस आईपीएल में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सबसे बहतर ऑल राउंडर हैं, लेकिन इस आईपीएल में उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. शाकिब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में 2011 से मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन इस सीजन वो टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

इस सीजन आईपीएल में शाकिब की एंट्री थोड़ी लेट हुई थी क्योंकि वो बांग्लादेश के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच खेल रहे थे. और जब तक वो आए तब तक टीम को शायद सही कांबिनेशन मिल चुका था.

मिचेल जॉन्सन

मिचेल जॉन्सन क्रिकेट जगत के सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. लेकिन जॉन्सन को इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला है.

मुंबई की टीम ने अब तक विदेशी गेंदबजों के तौर पर मिचेल मैक्लेघन और लसित मलिंगा को खिलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिस गेल

गेंदों पर तबड़तोड़ बरसने वाले शानदार बल्लेबाज क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से इस आईपीएल में फॉर्म से बाहर दिख रहे हैं. आईपील 2011, 2012, 2013 and 2015 में 67.55, 61.08, 59.00 and 40.91 शानदार औसत से रन बनाने वाला ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में ब तक केवल एक ही अच्छी(77 रन) पारी खेल पाया है.

गेल ने आरसीबी के 11 मैचों में से 6 मैच ही खेल पाए हैं. गेल पिछले साल भी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 10 मैचों में से केवल 2 ही मैचों में 50 रन का स्कोर पार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाफ डू प्लेसिस

राजिंग पुणे सुपरजाइंट के खेमे में विदेशी खिलाड़ियों की भरमार होने के कारण साउथ अफ्रीका के टी-20 टीम कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस सीजन केवल 2 ही मैच खेल पाए हैं.

टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और डेनेल क्रिसटन और लेग- स्पिनर इमरान ताहिर के रूप में टीम के पास अच्छा कॉम्बिनेशन है. ऐसे में डू प्लैसिस टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्लोन सैम्युल्स

जे पी डुमिनी और क्वंटिन डी कोक इस आईपीएल में भाग नहीं ले पाए. ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये आईपीएल एक और खराब सीजन रहा है. डेयर डेविल्स ने ऐसे में मार्लोन सैम्युल्स को टीम में जगह दी लेकिन ये निर्णय काफी समय बाद लिया गया. क्योंकि सैम्युल्स 29 अप्रैल को टीम के साथ जुड़े थे इसलिए वो अगले दिन होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में नहीं खेल सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×