इंडियन प्रीमियर लीग-10 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेला जाना है. ये फाइनल दोनों टीमों के लिए खास है. राइजिंग पुणे सुपरजायंट का ये आखिरी आईपीएल मैच है. ऐसे में वो इस मैच में जीत हासिल कर इस आईपीएल को यादगार बना चाहेगी.
वहीं मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी को अपने नाम करने का ये तीसरा मौका है. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए चिंता की बात ये है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस आईपीएल में ज्यादातर मैचों में शांत ही रहा है.
IPL-10 रोहित ने की मिडिल अॉर्डर में बल्लेबाजी
रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन में ज्यादातर मैचों में आउट ऑफ फॉर्म ही दिखे. इस साल आईपीएल में रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और टॉप ऑर्डर की जगह वो मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आए.
इस साल रोहित शर्मा ने 16 मैचों में 23.76 के औसत से 309 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेठ स्कोर 67 रन रहा. इस साल रोहित का स्ट्राइक रेट 123.10 का रहा जो कि पहले के मुकाबले कम है.
इस साल रोहित ने 3 आर्धशतक भी लगाए लेकिन इस आईपीएल में रोहित की बल्लेबाजी में वो धार नहीं दिख रही है जो पिछले सीजन में देखी गई थी. इस सीजन में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित 22वें पाएदान पर हैं. जबकि पिछले आईपीएल में टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए वो 6वें स्थान पर रहे थे.
पिछले IPL में रोहित शर्मा की टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी
रोहित शर्मा पिछले आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे. जिस तरह रोहित भारतीय टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, उसी तरह उन्होंने आईपीएल-9 में भी टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की थी. रोहित का पिछले सीजन में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और वो अच्छी लय में भी दिखाई दिए थे. रोहित का बल्लेबाजी औसत पिछले साल लगभग दोगुना था.
पिछले साल रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 44.45 के औसत से 489 रन बनाए थे. जिसमें उनका सर्वश्रेठ स्कोर 85 रन रहा था. पिछले साल रोहित का स्ट्राइक रेट भी 132.88 रहा था.
पिछले साल रोहित ने 14 मैचों में 5 अर्धशतक भी लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)