ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsSL: कोहली-रोहित के शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराया

भारत ने श्रीलंका को 168 रनों से हराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 376 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, फिर अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उसे 207 रनों पर ही ऑलआउट कर चौथे वनडे में 168 रनों से जीत दर्ज की.

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गए इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से मेजबान टीम पर हावी रही. बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में दिखे और इसी कारण पूरी टीम 42.4 ओवरों में ढेर हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस जीत के साथ भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है. इस हार के साथ ही श्रीलंका को इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप में सीधे क्वालीफाई कर पाने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है.

विराट और रोहित का शानदार शतक

कप्तान विराट कोहली (131) और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (104) ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर

यह भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे ज्‍यादा स्कोर है. इससे पहले भारत दो बार श्रीलंका के खिलाफ 400 का आंकड़ा पार कर चुका है. इस मैच में भी जब कोहली और रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लग रहा था कि भारत एक बार फिर 400 के आकंड़े को छू लेगा. लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए, भारत वहां तक नहीं पहुंच सका.

हालांकि अंत में मनीष पांडे ने नाबाद 50 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेलने के साथ ही छठे विकेट के लिए 101 रनों का साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

टीम इंडिया की धमाकेदार पारी

पहला विकेट छह रनों के कुल स्कोर पर शिखर धवन (4) के रूप में गिर जाने के बाद कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी. कोहली और रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए और मेजबान टीम के गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया. शुरुआती ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जो धुनाई हुई, उसके बाद उनका मनोबल गिर गया था, जिससे कोहली और रोहित को हावी होने का मौका मिल गया.

कोहली अच्छी लय में थे और उन्होंने इस मैच में श्रीलंका की कमान संभाल रहे लसिथ मलिंगा की गेंद को मारने का प्रयास किया, लेकिन वह सीधे दिलशान मुनरावीरा के हाथों में गई. कोहली मलिंगा का वनडे में 300वां शिकार बने. वह 225 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और 17 चौके तथा दो छक्के लगाए.

हार्दिक पांड्या 19 रनों का योगदान देकर 262 के कुल स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने. इसी स्कोर पर रोहित भी पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 88 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए. लोकेश राहुल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ सात रन ही बना सके. यहां से धोनी और पांडे ने टीम की जिम्मेदारी संभाली और 101 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज ने दो विकेट लिए. मलिंगा, विश्व फर्नाडो, अकिला धनंजय ने एक-एक विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) के बाद 300 वनडे मैच खेलने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ धोनी के चौथा वनडे खेलने मैदान पर उतरते ही ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया. धोनी भारत के पहले विकेटकीपर हैं जिसने 300 वनडे मैच खेले हैं.

भारत ने श्रीलंका को 168 रनों से हराया

इससे पहले, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×