फुटबॉल के दीवानों के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है. हो सकता है कि दुनिया के नंबर एक फुटबॉलर लियोनेल मेसी अगला विश्व कप नहीं खेलेंगे. जी हां, ऐसे हालात बन रहे हैं कि 2014 वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम अर्जेंटीना 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी न कर पाए. अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप के लिए फिलहाल क्वालीफाइंग दौर जारी है और इन क्वालीफाइंग राउंड्स में अर्जेंटीना बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहा है.
क्वालीफाइंग राउंड में पिछड़ गया अर्जेंटीना
गुरूवार को कमजोर सी टीम पेरू के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेलने के बाद अर्जेंटीना पर 2018 वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर होने का सीरीयस खतरा है. लियोनेल मेसी की टीम 10 टीमों वाले साउथ अमेरिकन ग्रुप में फिलहाल छठे स्थान पर है और आपको बता दें कि टॉप-4 टीमें ही वर्ल्डकप के लिए डायरेक्ट क्वॉलीफाई करेंगी. जो टीम पांचवें नंबर पर होगी उसे न्यूजीलैंड के साथ एक ‘डू ओर डाई’ मैच खेलना होगा. वहीं दुनिया की महान टीमों में से एक अर्जेंटीना तो फिलहाल छठे स्थान पर ही है.
सबसे बड़ी बात ये कि मेसी की टीम के पास पॉइंट्स टेबल में अपनी हालत सुधारने के लिए ज्यादा मौके नहीं हैं. फाइनल राउंड में उनके पास सिर्फ अब एक मैच बचा है, जिसमें उन्हें इक्वाडोर के खिलाफ मैच खेलना है. इस मैच में उन्हें हर हाल में जीत चाहिए, साथ ही उन्हें ये प्रार्थना करनी होगी कि पेरू कोलंबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए.
अगर अर्जेंटीना इस विश्व कप में भाग नहीं ले पाता है तो 1970 के बाद ये पहली बार होगा. इस वक्त मेसी की टीम बहुत मुश्किल में फंसी हुई है.
ब्राजील कर चुका है क्वालीफाई
साउथ अमेरिका की दूसरी बड़ी टीम ब्राजील वर्ल्ड कप 2018 के लिए क्वालीफाई कर गई है. ब्राजील के पास फिलहाल सबसे ज्यादा 38 पॉइंट हैं. उनके बाद उरुग्वे के 28 पॉइंट हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में जाने के लिए सिर्फ 1 ड्रॉ मैच की जरूरत है. चिली तीसरे और कोलंबिया चौथे स्थान पर हैं. दोनों के पास 26-26 अंक हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)