ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019 इन 3 वजहों के कारण हो सकता है फ्लॉप!

हम आपको तीन कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से आईपीएल 2019 की चकाचौंध को सेंध लग सकती है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 को शुरू होने में अभी 4 महीने हैं लेकिन क्रिकेट के इस ‘इंडियन त्योहार’ के लिए buzz अभी से ही शुरू हो गया है. वजह है खिलाड़ियों के अलग-अलग टीम में ट्रांसफर और दिसंबर में होने वाली नीलामी. लेकिन हम आपको तीन कारण बता सकते हैं कि ये buzz मार्च 2019 में आईपीएल शुरू होने तक फुस्स हो जाएगा. ऐसा लगता है कि आईपीएल का 12वां सीजन व्यूअरशिप और कमाई के मामले में कुछ खास नहीं रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वजह नंबर 1- इंडियन पॉलिटिकल लीग

हम आपको तीन कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से आईपीएल 2019 की चकाचौंध को सेंध लग सकती है 
अप्रैल/मई 2019 में हो सकते हैं आम चुनाव
(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट)

फ्रैंचाइजी क्रिकेट की ये धमाचौकड़ी ऐसे सीजन में स्टार्ट होगी जब भारत में पॉलिटिक्स की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही होगी. 2019 आम चुनाव अप्रैल-माई में होने हैं. तारीख अभी तय तो नहीं लेकिन ये पक्का है कि आईपीएल और आम चुनाव की तारीखें आपस में टकराएंगी. आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला भी कह चुके हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग देश से बाहर जा सकता है. 2009 चुनाव के दौरान साउथअफ्रीका में हुए आईपीएल को सबसे फ्लॉप सीजन माना जाता है वहीं 2014 वाले सीजन के टीवी व्यूअरशिप आंकड़े बताते हैं कि लोगों ने चुनावी माहौल में इस टूर्नामेंट में खास इंट्रस्ट नहीं लिया.

वजह नंबर 2- वर्ल्ड कप 2019

हम आपको तीन कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से आईपीएल 2019 की चकाचौंध को सेंध लग सकती है 

आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद जून 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा. आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अक्सर इंटरनेशनल टीमें अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और फ्रेशनेस को लेकर बहुत ज्यादा पॉजेसिव होती हैं. हो सकता है कि इस आईपीएल में कई बड़े इंटरनेशनल स्टार नजर ही न आएं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड क्रिकेट और न्यूजीलैंड बोर्ड आदेश जारी कर सकते हैं कि वर्ल्ड कप में खेलने वाले स्टार आईपीएल 2019 से अपना नाम वापिस लें. तो मुमकिन है कि आईपीएल के अगले सीजन में वो इंटरनेशनल स्टार वेल्यू न दिखे.

वजह नंबर 3- इंडियन स्टार्स की गैरमौजूदगी

हम आपको तीन कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से आईपीएल 2019 की चकाचौंध को सेंध लग सकती है 
गंभीर,युवराज का आईपीएल भविष्य अभी तय नहीं
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

गौतम गंभीर, युवराज सिंह ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के सबसे बड़े ब्रैंड एंबेसडर रहे हैं. युवराज के तो नाम पर ही स्टेडियम आज भी फुल हो जाता है. तो वहीं गंभीर आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन हो सकता है कि इस सीजन ये दोनों खिलाड़ी नजर ही न आएं. इनकी पुरानी टीेमें इन्हें रिलीज कर चुकी हैं . पुराने रिकॉर्ड और फॉर्म देखकर दूसरी टीमें खास इंट्रस्ट दिखा नहीं रही हैं. ऐसे में दिसंबर में होने वाली नीलामी में इन खिलाड़ियों के बिकने के चांस कम दिखते हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने तो खुद अपने तेज गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल से रेस्ट करने की सलाह दी है. ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी आईपीएल के करिज्मा को कम करेगी.

पिछले कई सालों से आईपीएल का ग्राफ लगातार गिर ही रहा है. व्यूअरशिप कम हो रही है, विवाद बढ़ रहे हैं और लीग में ऐसा कुछ नया नहीं दिखता जो दर्शकों को ग्राउंड पर आने और टीवी से चिपके रहने के लिए मजबूर करे. ऐसे में आईपीएल 2019 को लेकर जो हमने तीन वजह गिनाईं वो इस हाई-फाई क्रिकेट टूर्नामेंट की चकाचौंध में सेंध लगा सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×