आईपीएल हर किसी के लिए किसी ना किसी वजह से खास होता है. कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स बनते हैं, तो कई खिलाड़ी अपनी अहमियत साबित नहीं कर पाते. किसी की आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापसी हो जाती है तो कोई विवादों में फंस जाता है. इन बातों पर गौर करेंगे तो कई खिलाड़ियों के चेहरे आपकी निगाहों के सामने से गुजर जाएंगे. मगर आईपीएल का यह सीजन चार खिलाड़ियों के लिए काफी खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन चारों खिलाड़ियों को हाल के दिनों में ‘बैन’ किया गया था. ये खिलाड़ी हैं- डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल.
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल तो फिर भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज के आखिरी मैचों के लिए टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे थे. मगर स्मिथ और वॉर्नर तो लंबे समय के बैन के बाद आईपीएल से ही मैदान में वापसी कर रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको याद दिला दें कि स्मिथ और वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था.
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की कहानी थोड़ी अलग है. इन दोनों खिलाड़ियों को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए बैन किया गया था. पांड्या मैदान में वापसी के बाद अनफिट भी हो गए थे. ऐसे में उनके लिए भी आईपीएल का यह सीजन काफी अहम था. आइए अब आपको मैदान पर इन खिलाड़ियों के ‘कमबैक’ की कहानी बताते हैं. इन चार खिलाड़ियों में से दो का प्रदर्शन शानदार रहा है जबकि दो अपनी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं.
छाए हुए हैं डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या
इस सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की धूम है. डेविड वॉर्नर ने तो जबरदस्त वापसी की है. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. अब तक खेले गए 4 मैचों में वो 88 की औसत और लगभग 162 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बना चुके हैं. इसके अलावा भी अब तक खेले गए 4 मैचों में वो कई रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं.
डेविड वॉर्नर की तरह हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी अभी तक शानदार रहा है. अब तक खेले गए 4 मैचों में पांड्या ने 44 की औसत से 88 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 205 के आसपास है. टी-20 फॉर्मेट में 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट बताता है कि बल्लेबाज ने किस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है.
अब तक खेले गए सीजन के सभी मैचों में हार्दिक पांड्या ने छोटी, लेकिन बेहद उपयोगी पारी खेली है. दो मैचों में वो नॉट-आउट पवेलियन लौटे हैं. बल्लेबाजी के अलावा हार्दिक पांड्या अब तक चार विकेट भी झटक चुके हैं.
जूझ रहे हैं स्मिथ और केएल राहुल
केएल राहुल और स्मिथ की किस्मत अभी साथ नहीं दे रही है. दोनों खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं, जबकि स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हैं. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अब तक अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. ये आंकड़े देखिए.
यह भी पढ़ें: पांड्या और राहुल: बेलगाम मर्दवाद की ये बीमारी बचपन में लग जाती है!
ग्राफिक्स इन
विश्व कप में तय है चारों का खेलना
इन चारों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म का एक और दिलचस्प पहलू है. चारों खिलाड़ियों का 2019 विश्व कप में खेलना तय है. आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड में विश्वकप खेला जाना है. चारों के चारों खिलाड़ी ‘वर्ल्ड-क्लास’ हैं. अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं. विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से इन खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म के सही आंकलन का आधार भी आईपीएल ही है.
यह भी पढ़ें: TV शो विवाद: हार्दिक पांड्या और के एल राहुल पर लग सकता है बैन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)