ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचे, गगन बाहर

2008 के बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने भारत को निशानेबाजी में दिलाया था स्वर्ण पदक.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियो ओलंपिक से भारत के लिए एक अच्‍छी खबर आई है. बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गए.

दूसरी ओर, लंदन में कांस्य जीतने वाले भारतीय स्टार गगन नारंग ने निराश किया है.

ओलम्पिक शूटिंग सेंटर में आयोजित क्वालि‍फिकेशन राउंड में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सद्भावना दूत बिंद्रा ने 50 निशानेबाजों के बीच सातवां स्थान हासिल किया. कुल 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचे, जबकि नारंग 23वें स्थान पर रहे. नारंग ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वह बाद की सीरीज के साथ पिछड़ते चले गए.

दूसरी ओर, बिंद्रा ने औसत शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ी और आगे निकल गए. बीजिंग में इसी स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर राष्ट्रीय हीरो बनने वाले बिंद्रा ने कुल 625.7 अंक अपने खाते में डाले. दूसरी ओर, नारंग सिर्फ 621.7 अंक ही हासिल कर सके.

नारंग ने छह सीरीज में 105.3, 104.5, 102.1, 103.4, 101.6 और 104.8 अंक हासिल किए. पांचवीं सीरीज के बाद ही साफ हो चला था कि नारंग का अगले दौर में पहुंचना सम्भव नहीं है. बिंद्रा ने इससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 104.3, 104.4, 105,9, 103.8, 102.1 और 105.2 अंक बनाए.

इस प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को ही होगा.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×