ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली की बल्लेबाजी से डर गए गिलक्रिस्ट! कहा- सभी रिकॉर्ड खतरे में

गिलक्रिस्ट का मानना है कि बल्लेबाजी का हर रिकार्ड खतरे में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के महानतम विकेटकीपरों में से एक एडम गिलक्रिस्ट भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से 'भयभीत' मालूम पड़ते हैं. ऑस्ट्रेलिया को तीन वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम रोल अदा करने वाले गिलक्रिस्ट को डर सताने लगा है कि कोहली सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

गिलक्रिस्ट का मानना है कि कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे बल्लेबाजी का हर रिकार्ड खतरे में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में गिलक्रिस्ट ने कहा कि कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को डर सता रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है.

मेरा मानना है कि खेल के हर फॉरमेट में बल्लेबाजी के हर आंकड़े और रिकार्ड खतरे में हैं. विराट जिस तरह से रन बना रहे हैं, उनकी जो रफ्तार है, वो शानदार है. उनके सामने हालांकि अभी चुनौती आना बाकी है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाना है, साथ ही और भी विदेशी दौरे करने हैं, लेकिन वो विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं. अगर वह रिकॉर्ड तोड़ भी नहीं पाते हैं, तो उनके काफी करीब जरूर पहुंचेंगे.
एडम गिलक्रिस्ट,ऑस्ट्रेलियन वीकेटकीपर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने तोड़ा पोटिंग का रिकॉर्ड

विराट ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट के वनडे क्रिकेट में 32 शतक हो गए हैं. उनसे आगे अब बस भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम वनडे में 49 शतक हैं.

धोनी को बताया सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

गिलक्रिस्ट ने धोनी की तरीफ करते हुए कहा कि उनके अनुभव की टीम इंडिया को काफी जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘धोनी शानदार बल्लेबाज हैं. वो तीन से सात नंबर के बीच कहीं पर भी खेल सकते हैं और अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया को धोनी के अनुभव से ज्यादा फायदा होगा. टीम के युवा खिलाड़ी काफी आक्रामक और जुनूनी हैं, ऐसे में अनुभव के साथ संतुलन बनाना अच्छा है.’

गिलक्रिस्ट ने धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘धोनी ने जिस तरह से अपनी हर एक जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है. एक विकेटकीपर, बल्लेबाज, कप्तान वह हर चीज में सफल रहे हैं.’

उन्‍होंने कहा कि जब धोनी जब टीम इंडिया को छोड़कर जाएंगे, तब वह अपने पीछे एक सूनापन छोड़कर जाएंगे, जिसे भरने में समय लगेगा.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×