नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने 22 जून को कराया था डोप टेस्ट
नरसिंह यादव के बाद इंद्रजीत सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हुए
इंद्रजीत रियो ओलंपिक में चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी थे
इंचियोन गेम्स में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं इंद्रजीत सिंह
रियो ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को एक और झटका लगा है. भारत के पहलवान नरसिंह यादव के बाद अब गोला फेंक खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के इंद्रजीत को 22 जून को हुए ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था.
खबर है कि कई अन्य खिलाड़ियों के नमूने भी पॉजीटिव पाए गए हैं. एशियन चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट इंद्रजीत सिंह कथित तौर पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के टेस्ट से बच रहे थे. नाडा के मुताबिक,
जब हमें पता चला कि इंद्रजीत डोप टेस्ट से बच रहे हैं, तो हमें शक हुआ कि कुछ गडबड़ है. हमारा सबसे बड़ा डर सच साबित हुआनेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी
पिछले दिनों इंद्रजीत सिंह ओलंपिक में चयन होने के चलते अमेरिका ट्रेनिंग पर गए थे. साथ ही इंद्रजीत सिंह रियो ओलंपिक के लिए चयनित होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)