ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिनव बिंद्रा के गोल्ड से मेडल जीतने की प्रेरणा मिलीः अभिषेक वर्मा

अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए इकलौता गोल्ड जीता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल टी2 राष्ट्रीय ट्रायल्स में पहले नंबर पर रहने वाले भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कहा है कि ओलंपिक में भारत के इकलौते इंडिविजुअल गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने उनके जैसे कई निशानेबाजों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 साल के अभिषेक इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं और भारत के लिए मेडल के दावेदारों में से हैं.

अभिषेक ने कहा,

“अभिनव बिंद्रा के गोल्ड मेडल ने हमारे देश में निशानेबाजी के सीन को पूरी तरह बदल दिया. इसने मेरे जैसे कई उभरते हुए निशानेबाजों का मनोबल बढ़ाया है ताकि हम भी खेल में अच्छा कर सकें और अपने देश के लिए मेडल जीत सकें.”

अभिषेक ने 2019 के बीजिंग शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था. अभिषेक भारत के 15 निशानेबाजों में से हैं, जिन्होंने इस साल के ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है.

उन्होंने कहा, "मैं खुद को निखारने के लिए और कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं."

2019 में भारतीय निशानेबाजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप, एशियन चैंपियनशिप समेत कई टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीते. अभिषेक के लिए भी बीता साल अच्छा रहा. ओलंपिक कोटा हासिल करने के अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड भी हासिल किए थे.

अभिषेक ने पहले बीजिंग वर्ल्ड कप और फिर रियो वर्ल्ड कप में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीता था. वहीं रियो में ही उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में यशस्विनी देसवाल के साथ मिलकर सिल्वर मेडल जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×