Asian Games 2018 की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता में संपन्न हुई, 18 अगस्त से 2 सितंबर तक 10,000 एथलीट 58 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे
ओपनिंग सेरेमनी में युवा जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुवाई की.
एशियन गेम्स से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए
ओपनिंग सेरेमनी खत्म, खेल शुरू
18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो गई है. जमकर आतिशबाजियों और दर्शकों की तालियों के बीच ओपनिंग सेरेमनी का समापन हुआ. इस सेरेमनी में इंडोनेशिया की प्राचीन संस्कृति के सभी रंग देखने को मिले.
एशियन गेम्स टॉर्च पहुंची स्टेडियम
18वें एशियन गेम्स की टॉर्च ओपनिंग सेरेमनी में पहुंच गई है और एथलीट एक-दूसरे को उसे पास कर रहे हैं. टॉर्च कलाकारों द्वारा बनाए गए जंगलों और पहाड़ों से होती हुई ज्वालामुखी के शिखर तक गई.
खिलाड़ियों ने ली एशियन गेम्स की शपथ
18वें एशियन गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने खेलों की शपथ ली. इंडोनेशिया के पूर्व एथलीट एशिया ओलंपिक काउंसिल के झंडे को लेकर आए.
ये खेल 2 सितंबर तक चलेंगे जहां 45 देशों के 10,000 एथलीट 58 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.