भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एशियाई चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया है. दोहा में चल रही 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में सोमवार 11 नवंबर को 17 साल के चौधरी ने फाइनल में 224.5 का स्कोर बनाया और दूसरे पायदान पर रहे.
उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक ने लुसाइल शूटिंग कौम्पलेक्स में हुए मुकाबले में 246.5 अंक हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता. कोरियाई शूटर ने सौरभ चौधरी का ही पिछला रिकॉर्र्ड तोड़ा.
आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 181.5 अंकों के साथ भारत के अभिषेक वर्मा को पांचवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा.
सौरभ और अभिषेक ने इस साल हुए चारों वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल के गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. दोनों ने दो-दो गोल्ड जीते थे.
चौधरी और वर्मा ने पहले ही इस इवेंट में 2020 टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने सातवें और आठवें पायदान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.
इससे पहले रविवार 10 नवंबर को अभिषेक वर्मा और मनु भाकर ने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता था, जबकि सौरभ चौधरी और यशस्विनी देसवाल ने सिल्वर अपने नाम किया था.
वहीं रविवार को ही पुरुषों के स्कीट इवेंट में भारत के अंगद वीर सिंह और मैराज खान ने मेडल के साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल किए. अंगद ने गोल्ड अपने नाम किया जबकि मैराज ने सिल्वर जीता.
सबसे ज्यादा ओलंपिक कोटा
भारत ने एशियाई चैंपियनशिप से टोक्यो ओलंपिक के लिए 6 कोटा हासिल किए हैं. इससे पहले साल के 4 वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों ने 9 कोटा हासिल किए थे.
इस तरह भारत ने टोक्यो के लिए 15 कोटे जीत लिए हैं. ये भारत का ओलंपिक में निशानेबाजी में अब तक का सबसे बड़ा दल होगा. इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में भारत के सबसे ज्यादा 12 निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया था.
भारत के लिए अभी तक इन निशानेबाजों ने ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है-
- 10 मी एयर पिस्टल (पुरुष)- सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा
- 10 मी एयर पिस्टल (महिला)- मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल
- 25 मी पिस्टल (महिला)- राही सरनोबत और चिंकी यादव
- 10 मी एयर राइफल (पुरुष)- दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार
- 10 मी एयर राइफल (पुरुष)- अंजुम मुद्गिल और अपूर्वी चंदेला
- 50 मी राइफल 3 पोजिशन (पुरुष)- संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह
- 50 मी राइफल 3 पोजिशन (महिला)- तेजस्विनी सावंत
- स्कीट (पुरुष)- मैराज अहमद और अंगद सिंह
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)