ADVERTISEMENTREMOVE AD

आस्ट्रेलियन ओपन: पहले दौर में जीते बोपन्ना-बाबोस, पेस-राजा हारे

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से मात दी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन्न बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की टिमए बाबोस ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल के दूसरे दौर में जगह बना ली है. रॉड लेवर एरेना में खेले गए पहले दौर के मैच में बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की ऐलेना पेरेज और एंड्रयू व्हाइटग्टोन की जोड़ी को मात देते हुए दूसरे दौर में कदम रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से मात दी. यह मैच सिर्फ 53 मिनट तक चला. दूसरे दौर में इस जोड़ी का सामना अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर की जोड़ी से होगा.

तीसरे दौर में हारकर बाहर हुए पेस-राजा

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं.

मेन्स डबल्स में रविवार को खेले गए मैच में पेस-राजा की जोड़ी को कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में फराह और सेबेस्टियन ने पेस-रजा को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

पेस और रजा ने शनिवार को उलटफेर करते हुए दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी को मात दी थी.

इस भारतीय जोड़ी ने मरे और सोआरेस की जोड़ी को दो घंटे और 54 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-3), 5-7, 7-6 (8-6) से मात दी थी.

यह भी पढ़ें:

28 ओलंपिक मेडल जीतने वाला ये चैंपियन आत्महत्या करना चाहता था

इमोशनल धोनी का बयान- चेन्नई के अलावा कहीं और जाने का सवाल ही नहीं

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम
लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×