ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमोशनल धोनी का बयान- चेन्नई के अलावा कहीं और जाने का सवाल ही नहीं

धोनी के मुताबिक पिछले दो साल इंडियन प्रेमियर लीग नहीं खेलने के बावजूद चेन्नई के फैंस की संख्या बढ़ती रही है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल आईपीएल में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. चेन्नई के साथ एक बार जुड़ने से धोनी खूब खुश हैं और उनकी मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए दूसरे घर की तरह है. धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा, “इस महीने की शुरुआत में कई फ्रेंचाइजियों ने मुझे अपनी टीम से खेलने का ऑफर दिया था, लेकिन मैं चेन्नई के अलावा और कहीं से खेलना ही नहीं चाहते था”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी के मुताबिक रिटेंशन पॉलिसी से पहले उन्हें दूसरी टीमों के साथ जोड़ने की काफी कोशिश की गई. धोनी से जब पूछा गया कि आप इतने सालों से चेन्नई की तरफ से खेलते आए हैं, आपको टीम का नेतृत्व करना कैसा लगता है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले सीजन से ही आईपीएल में चेन्नई को लोगों ने काफी सपोर्ट किया है. चेन्नई हमेशा उनके दूसरे घर जैसा रहा है. मैं यहां खेलना बेहद पसंद करता हूं”.

धोनी के मुताबिक पिछले दो साल इंडियन प्रेमियर लीग नहीं खेलने के बावजूद चेन्नई के फैंस की संख्या बढ़ती रही है. आपको बता दें कि एमएस धोनी जो पिछले दो साल तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा रहे थे, इस साल अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रहे हैं. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. धोनी की कप्तानी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×