ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड नंबर-1 बॉक्सर पंघल का लक्ष्य,ओलंपिक तक करनी होगी कड़ी मेहनत

अमित पंघल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के टास्क फोर्स की ओर से ओलंपिक क्वालीफायर से पहले नंबर-1 रैंक से नवाजे गए भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने की रेस में बने रहने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने वाले पंघल 420 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

पंघल ने आईएएनएस से कहा,

“क्वालीफायर के लिए नंबर-1 रैंकिंग दिए जाने से मैं काफी खुश हूं. यह मुझे भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स में बेहतर करने के लिए और प्रेरित करेगी.”

उन्होंने कहा, "मुझे अपने खेल को लेकर आश्वस्त रहना होगा और लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. उम्मीद है कि मैं अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा."

2019 में पंघल ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रांजा मेमोरियल, एशियन चैंपियनशिप समेत कई बड़े टूर्नामेंट्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

24 साल के पंघल अपने भारवर्ग में 10 साल में पहले ऐसे भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया हो. उनसे पहले विजेंदर सिंह 2009 में 75 किलोग्राम भारवर्ग में पहले नंबर पर थे.

एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर जॉर्डन में तीन से 11 मार्च के बीच खेला जाना है. पहले यह टूर्नामेंट चीन के वुहान में तीन से 14 फरवरी के बीच खेला जाना था, लेकिन चीन में फैले कोरोनावायरस के कारण इसे जॉर्डन में शिफ्ट कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×