विकास कृष्ण और पूजा रानी समेत 4 भारतीय बॉक्सरों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशिया-ओशेनिया ओलंपिक क्वालीफायर में रविवार 8 मार्च को दोनों ने अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर ली. पूजा और विकास के अलावा लवलीना बोरगोहेन, आशीष कुमार और सतीश कुमार भी टोक्यो का टिकट बुक करने में कामयाब रहे.
सचिन कुमार को हालांकि 81 किग्रा वर्ग में हार का सामना करना पड़ा. सचिन को चीन के देक्सियान चेंग ने 3-2 से हराया. सचिन को अभी भी ओलंपिक क्वालीफाई करने का मौका मिल सकता है. बॉक्स ऑफ के जरिए वह अपना ओलंपिक खेलने का सपना पूरा कर सकते हैं.
पूजा ने की क्वालीफिकेशन की शुरुआत
मौजूदा एशियाई चैंपियन पूजा ने महिलाओं की 75 किग्रा मुकाबले में थाईलैंड की पोम्नीपा क्यूटी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की और देश के लिए मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया.
पूजा ने इस जीत के बाद कहा,
“टोक्यो ओंलपिक के लिए क्वालीफाई करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है, इसलिए मेरी यह जीत सभी महिलाओं को समर्पित है और उन्हें इसकी बधाई. मैं अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं अपने कोचों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं.”
पूजा ने साथ ही बताया कि थाई बॉक्सर के खिलाफ वो पहले कभी रिंग में नहीं उतरी थीं, इसलिए उन्हें थोड़ा डर लग रहा था. पूजा ने कहा, "मैं पहले कभी भी क्यूटी के खिलाफ नहीं लड़ी थी, इसलिए मन में थोड़ा डर था. लेकिन सबने मुझसे कहा कि जाओ और अपना मुकाबला लड़ो, हम आपकी मदद करेंगे. इसके बाद मैंने अपने मुकाबले पर ध्यान दिया और मैंने एकतरफा जीत हासिल की."
तीसरी बार ओलंपिक पहुंचे विकास
वहीं विकास ने पुरुषों के 69 किग्रा में जापान के सेवोनरेटस ओजाका को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी. विकास तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे हैं. वह टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा पाने वाले पहले भारत के पहले पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं.
कुछ महीने पहले ही ओलंपिक की खातिर प्रोफेशन बॉक्सिंग छोड़ने वाले विकास ने तीसरी बार खेलों के सबसे बड़े इवेंट के लिए क्वालीफाई किया.
विकास ने इस मुकाबले में डिफेंसिव रहकर खेलना पसंद किया. यह आइडिया उनके काम आया और वह काफी आक्रामक हो रहे ओजाका के खिलाफ अंक बटोरने में सफल रहे. विकास ने ओजाका के शरीर पर कई अच्छे प्रहार किए.
लवलीना और आशीष भी हुए सफल
वहीं लवलीना बोर्गोहेन ने भी ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया. लवलीना ने महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग के अपने मुकाबले में उज्बेकिस्तान की बॉक्सर मफ्तुनाखोन मेलिएवा को हरा दिया.
बीते साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली लवलीना ने उज्बेक बॉक्सर को एकतरफा फैसले में मात दी. इसके साथ ही लवलीना ने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
लवलीना की ही तरह आशीष कुमार भी पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल करने में कामयाब रहे. आशीष ने पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में इंडोनेशिया के मेखेल मुस्किता को एकतरफा फैसले में 5-0 से हरा दिया और टोक्या के लिए क्वालीफाई किया.
सतीश कुमार ने भी 91 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल कर टोक्यो की टिकट कटाई. सतीश ने मंगोलिया के ओटगोनबयार को एकतरफा फैसले में हराया और क्वालीफाई करने वाले पांचवे बॉक्सर बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)