ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

ताशकंद में पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में जेरेमी लालरिनुंगा शीर्ष पर आए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा (jeremy-lalrinnunga) ने शुक्रवार को ताशकंद में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 (commonwealth-championships) में पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. 2018 युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने कॉमनवेल्थ मीट में शीर्ष सम्मान जीतने के लिए कुल 305 किग्रा (141 किग्रा और 164 किग्रा) का प्रभावशाली भार उठाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालरिननुंगा अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ में सुधार करने के लिए सिर्फ 1 किग्रा पीछे रह गए. जो कि 306 किग्रा (140 किग्रा रऔर 166 किग्रा) है. 19 वर्षीय लालरिननुंगा ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए स्नैच में 141 किग्रा भार उठाने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 164 किग्रा वजन उठाया. विश्व चैंपियनशिप में मिजो किशोरी को स्नैच में चौथा और ओवरऑल सातवें स्थान पर रखा गया था.

0

लालरिननुंगा ने जीत के बाद ट्वीट में लिखा कि, IWF सीनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर खुश लेकिन 2 किलो से मेडल हारने से थोड़ा निराश हूं. मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा और अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगा. आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, गुरु राजा ने राष्ट्रमंडल देशों में पुरुषों के 61 किग्रा भार वर्ग में कुल 265 किग्रा (117 किग्रा 148 किग्रा) के साथ रजत पदक जीता था. वह विश्व लीडरबोर्ड में आठवें स्थान पर रहे थे.

राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 वर्तमान में ताशकंद में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 के साथ 7 से 17 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है. और भारत एक राष्ट्रमंडल राष्ट्र होने के नाते, दोनों में प्रतिस्पर्धा कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×