ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: भारत का गोल्डन सफर, जानिए किस खेल में मिले कितने मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का सफर शानदार रहा. भारत ने कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत का गोल्ड कोस्ट का सफर 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से भी शानदार रहा. भारत इस बार मेडल टैली में तीसरे नंबर पर रहा. जबकि 2014 में भारत ने ग्लासगो में 64 मेडल जीते थे और मेडल टैली में पांचवें स्थान पर था. गोल्ड कोस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है तो इंग्लैंड दूसरे नंबर पर.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

11वें और आखिरी दिन भारत ने जीते 7 मेडल

भारत ने 11वें दिन 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीते. इस तरह भारत के अबतक के कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 504 मेडल हो गए हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

आखिरी दिन इन खेलों में मिला मेडल

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वें और आखिरी दिन रविवार को विमेंस सिंगल का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साइना ने फाइनल में अपने ही देश की पी.वी सिंधु को हरा कर गोल्ड अपने नाम किया है. साइना की इस जीत से भारत की झोली में 26वां गोल्ड मेडल आया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

साइना ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए यह पहला मौका है, जब बैडमिंटन के महिला एकल का गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों ही उसके खाते में आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किदांबी श्रीकांत ने जीता सिल्वर

वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बैडमिनटन मेन्स सिंगल फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 के खिलाड़ी ली से हार के बावजूद सिल्वर मेडल मिला. ली ने श्रीकांत को 19-21, 21-14, 21-14 से हराया.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

चिराग और सात्विक की जोड़ी

पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को रजत पदक मिला. भारतीय जोड़ी को गोल्ड मेडल के लिए खेले गए मैच में 38 मिनट के भीतर इंग्लैंड की मार्कस एलिस और क्रिस लेंगरिज की जोड़ी ने सीधे गेमों में 13-21, 16-21 से मात दी.

चिराग और सात्विक की जोड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष युगल स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली जोड़ी बन गई है. इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मेडल जीतने में असफल रही थी.

दीपिका-जोशना के हाथों से फिसला गोल्ड, भारत ने जीता सिल्वर

भारत की महिला स्क्वॉश जोड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और जोशना चित्नप्पा ने महिला युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ दोनों गोल्ड मेजल से चूक गईं. जोशना-दीपिका की जोड़ी को गोल्ड के मुकाबले में न्यूजीलैंड की जोले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी से हार मिली. ऐसे में भारतीय जोड़ी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

जोले और मर्फी की जोड़ी ने 21 मिनट तक चले मैच में दीपिका-जोशना की जोड़ी को 11-9, 11-8 से मात दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 अप्रैल, शनिवार के दिन भारत की झोली में 8 गोल्ड गिरे. सबसे बड़ी बात ये कि कुछ खेलों में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता. इन खेलों के इतिहास पर नजर डालें तो भारत हमेशा फिसड्डी रहा लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने सीधा गोल्ड कब्जाया.

जैवलिन थ्रो में पहली बार गोल्ड

हरियाणा के रहने वाले 20 साल के नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार भारत के लिए कोई गोल्ड मेडल जीता. चोपड़ा को शुरू से ही गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और फाइनल में उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसी उनसे उम्मीद थी. चोपड़ा ने सीजन बेस्ट (86.47 मीटर) फेंकते हुए पोडियम में टॉप स्थान हासिल किया.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

इससे पहले जैवलिन थ्रो में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 दिल्ली में भारत के काशीनाथ नाइक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला टेबल टेनिस में पहली बार मिला गोल्ड

गेम्स के चौथे दिन कॉमनवेल्थ में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम ने सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से हराकर मेडल पर कब्जा किया. पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय महिला टीम को टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल मिला.

उसके बाद मनिता बत्रा ने महिला सिंगल्स में 14 अप्रैल, शनिवार को भारत के लिए गोल्ड जीता. ये इतिहास में किसी भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी का पहला गोल्ड है. साथ ही वो दो कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने वाली भी पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा बाकी खेलों में भारत का प्रदर्शन अभी तक बहुत शानदार रहा है. जरा नजर किस खेल में कितने गोल्ड मेडल मिले...

वेटलिफ्टिंग

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

इस खेल में खिलाड़ियों ने सबसे पहले सोना बरसाया. भारत को वेटलिफ्टिंग में 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत की ओर से सतीश कुमार शिवलिंगम, वेंकट राहुल, चानू मीराबाई, संजिता चानू और पूनम यादव ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटन

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

यहां भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक दमदार रहा है. भारत को 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्सिंग

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

मुक्केबाजी में भारत को अभी तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. मैरी कॉम, विकास कृष्णन और गौरव सोलंकी ने भारत को गोल्ड जिताए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुश्ती

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

इस खेल में अभी तक भारत को 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले. सुशील कुमार, बजरंग, राहुल अवारे, सुमित मलिक और विनेश फोगाट ने भारत को सोना जितवाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेबल टेनिस

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

इस खेल में भारत को 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिला. पुरुष टीम, महिला टीम और महिला सिंगल्स में भारत ने गोल्ड जीते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

इस खेल में भारत को सबसे ज्यादा गोल्ड मिले. भारतीय निशानेबाजों ने 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. जीतू राय, अनीश, संजीव राजपूत, मनु भाकर, हिना सिद्धू, तेजस्विनी सांवत और श्रेयसी सिंह ने भारत के लिए सोना जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एथलेटिक्स

अभी तक यहां भारत के पास तीन मेडल आए हैं. 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज. जैवलिन थ्रो में यहां नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×