आईपीएल के 13 वें सीजन में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल (DC) और कोलकाता नाईट रीडर्स (KKR) में शनिवार को हुई मैच दिल्ली टीम के लिए दुखद साबित हुई. दरअसल इस मैच के बाद दिल्ली टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को आईपीएल सीजन 2020 को बाय बोलना पड़ा.
37 साल के मिश्रा को शनिवार शारजाह स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में नीतीश राणा (Nitish Rana) का एक कैच पकड़ते समय ऊंगली में चोट लग गई थी और अब ऊंगली फ्रैक्चर होने की वजह से वह आईपीएल-13 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.
दिल्ली की टीम की ओर से बताया गया कि अमित मिश्रा को कुछ दिनों के लिए स्पेशलिस्ट की देखरेख में रखा जाएगा. न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने बताया
“मुझे नहीं लगा था कि चोट इतनी गंभीर रूप से लगी है. अहम बात यह है कि मैं खेलते हुए उस समय चोटिल हुआ हूं, जब कैच पकड़ने की कोशिश कर रहा था. मैं अपना 100% देने की कोशिश कर रहा था और मैं इससे थोड़ा संतुष्ट हूं. यह फिटनेस से संबंधित चोट नहीं है, जिसका मतलब है कि मैं सही कर रहा हूं”आईएनएस
टीम को महसूस हुई कमी
चोट लगने के बाद दिल्ली टीम के फिजियोथैरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट तुरंत मौके पर पहुंचे. हालांकि मिश्रा ने इसके बाद एक ओवर और खेलकर शुभम गिल का भी विकेट लिया, लेकिन उसके बाद आगे नहीं खेल पाए. स्किपर श्रेयस अय्यर और दिल्ली टीम के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने भी बाद में अमित मिश्रा की कमी को महसूस किया. अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अमित अपनी पारी बहुत अच्छे से खेल रहे थे. हमें मालूम था कि आगे के ओवर भी अच्छे जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश अमित अपनी पारी पूरी नहीं कर पाए.
इस सीजन में खेले गए तीन मैचों में अमित मिश्रा ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीन विकेट भी लिए. लास्ट मैच में उन्होंने अपना 150 वां आईपीएल मैच खेला और दिल्ली के लिए अबतक वह 100 विकेट ले चुके है.
दिल्ली कैपिटल का दूसरा मैच सोमवार को दुबई में राजस्थान रॉयल्स की टीम से है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)