ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोजर फेडरर को हरा कर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच

यह लगातार दूसरी बार है जब फेडरर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जाने से चूक गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सार्बिया के नोवाक जोकोविज ने रोजर फेडरर का आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया है. जोकोविच ने फेडरर को 7-6 (7-1), 6-4, 6-3 से हाराया. इसके साथ ही जोकोविच जहां ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, फेडरर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह लगातार दूसरी बार है जब फेडरर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जाने से चूक गए. साल 2017 और 2018 में विजेता बने फेडरर 2019 में चौथे दौर में ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास से हार गए थे. वहीं अब जोकोविच से हार कर उनका 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया.

50वीं बार जोकोविच-फेडरर की भिड़ंत

जोकोविच-फेडरर के बीच यह 50वीं भिड़ंत थी, जिसमें जोकोविक 28 बार और 23 बार फेडरर जीतने में सफल हैं. ग्रैंड स्लैम में यह दोनों के बीच 18वां मुकाबला था, जिसमें से 12 बार जोकोविक जीते हैं. आस्ट्रेलियन ओपन में पांच बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ है और सिर्फ एक बार फेडरर को जीत मिली है.

फाइनल में पहुंचे जोकोविच

वहीं वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविक ने अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. फाइनल में उनके सामने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. मैच जीतने के बाद जोकोविक ने कहा,

“फेडरर के खिलाफ आप उच्च स्तर के टेनिस की उम्मीद करते हैं. वह कभी भी वापसी कर सकते हैं. मैंने कोशिश की मैं उनके साथ रैली में बना रहूं और उन्हें कोर्ट पर मूव कराता रहूं.”

फेडरर के साथ हुए 50 मुकाबलों के बारे में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें 20 फीसदी बेहतर खिलाड़ी बनाया होगा. राफा और फेडरर ने मेरे खेल को भी बेहतर बनाया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×