स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. फेडरर ने 23वें नंबर के खिलाड़ी लॉरेंजो सोनेगो को 7-5, 6-4, 6-2 से हराकर 18वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.
रोजर फेडरर 1968 के बाद से विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने इटली के लोरेंजो सोनेगो को 7-5, 6-4, 6-2 से हराया.
8 अगस्त को 40 साल के होने जा रहे फेडरर ने 18वीं बार ऑल इंग्लैंड क्लब में अंतिम-आठ में जगह बनाई. प्री क्वार्टर फाइनल के शुरुआती सेट में सोनेगे ने रोजर फेडडर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन फेडरर अपने प्रतिद्वंदी सोनेगो को 2 घंटे 11 मिनट चले मुकाबले में हराने में सफल रहे. आठ बार के विंबलडन चैंपियन फेडरर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए या तो दूसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव या 14 वीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज़ से भिड़ेंगे।
आठ बार के विंबलडन चैंपियन फेडरर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए या तो दूसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव या 14 वीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज़ से भिड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)