ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA World Cup 2022: चैंपियन को इनाम में मिलेगी कितनी राशि?

FIFA World Cup 2022: चैंपियन को ईनाम में मिलेगी कितनी राशि?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World cup) में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन 32 टीमों के बीच 64 मैच खेले जाएंगे. फुटबॉल के इस महाकुंभ में शिरकत करने वाली सभी टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में 1982 की तुलना में करीब 19 गुने का अंतर होता है. यानी की टी20 वर्ल्ड कप में जो टीम चैंपियन बनी थी और उसे जो इनामी राशि दी गई उस इनामी राशि से 19 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को दी जाएगी. इटरएक्टिव के जरिए देखिए किस-किस साल कितनी ईनामी राशि दी गई है.

बता दें कि कतर में आयोजित पूरे फीफा वर्ल्ड कप में 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी का ऐलान किया गया है. इसमें वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़) रुपये दिए जाएंगे, जो पिछले वर्ल्ड कप से चार मिलियन डॉलर ज्यादा है. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×