कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World cup) में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन 32 टीमों के बीच 64 मैच खेले जाएंगे. फुटबॉल के इस महाकुंभ में शिरकत करने वाली सभी टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
बता दें कि क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में 1982 की तुलना में करीब 19 गुने का अंतर होता है. यानी की टी20 वर्ल्ड कप में जो टीम चैंपियन बनी थी और उसे जो इनामी राशि दी गई उस इनामी राशि से 19 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को दी जाएगी. इटरएक्टिव के जरिए देखिए किस-किस साल कितनी ईनामी राशि दी गई है.
बता दें कि कतर में आयोजित पूरे फीफा वर्ल्ड कप में 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी का ऐलान किया गया है. इसमें वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़) रुपये दिए जाएंगे, जो पिछले वर्ल्ड कप से चार मिलियन डॉलर ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)