क्या आपको लगता है कि पहले के फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) की तुलना में अब प्रति मैच ज्यादा गोल (Goals) किए जाते हैं? या समय के साथ गोल करने की दर कम हो गई है? 1930 से अब तक हर एडिशन में प्रति मैच गोल करने की संख्या में काफी बदलाव हुआ है.
1930 में प्रति मैच 4.4 गोल किए गए थे. गोल करने की सबसे ज्यादा दर 1954 में थी जब हर मैच में औसत 5.4 गोल किए गए. इस एडिशन में पश्चिमी जर्मनी चैंपियन बना था.
लेकिन इत्तफाक ये है कि सबसे कम गोल करने की दर 1990 में दर्ज की गई और इस बार भी चैंपियन पश्चिमी जर्मनी ही बना.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हर साल के डेटा विस्तार से और आसान तरीके से देखने के लिए देखें हमारा ये इंट्रैक्टिव...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)