फ्रेंच ओपन (French Open 2021) के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने राफेल को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. जोकोविच का सामना दुनिया के 5वें नंबर खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास से होगा. नोवाक 13 बार के रिकॉर्ड फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल को सेमीफाइनल में हराने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हरा दिया.
इससे पहले क्ले कोर्ट पर जोकोविच ने साल 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. जोकोविच ने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
फ्रेंच ओपन में 105-2 (जीत-हार) का रिकॉर्ड रखने वाले नडाल का इससे पहले जोकोविच के खिलाफ 7-1 का रिकॉर्ड था. फाइनल में अब जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा, जिन्होंने इस साल केवल एक ही सेट गंवाया हैय
नडाल ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. नडाल के नाम 13 फ्रेंच ओपन खिताब हैं, इसके अलावा उन्होंने 4 बार यूएस ओपन, 2 बार विम्बलडन और 1 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीता है. जबकि, जोकोविच ने करियर में सिर्फ 1 फ्रेंच ओपन खिताब 2016 में जीता था.
दुनिया के पांचवें नम्बर के पुरुष टेनिस खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। 22 साल के सितसिपास ने शुक्रवार को खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की. सितसिपास ने दुनिया छठे नम्बर के खिलाड़ी ज्वेरेव को तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)