ADVERTISEMENTREMOVE AD

गीता का ‘दंगल’ खत्म, कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नहीं कर सकी क्वालीफाई

इस पहलवान ने तोड़ा गीता का राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने का सपना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुश्ती से ज्यादा 'दंगल' फिल्म से शोहरत बटोरने वाली महिला पहलवान गीता फोगट अप्रैल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए शनिवार को लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर में आयोजित ट्रायल्स में गीता को 57 किलोग्राम वर्ग में पूजा ढांढा ने चित कर दिया. इसके साथ ही पूजा ने अगले साल होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साक्षी मलिक सफल रहीं

रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया. वह फ्रीस्टाइल स्पर्धा के लिए 62 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई करने में सफल रहीं.

इस पहलवान ने तोड़ा गीता का राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने का सपना
रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक
(फोटो: रॉयटर्स)

साक्षी और पूजा के अलावा गीता की बहन विनेश फोगट (50 किग्रा) और बबिता कुमारी (53 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और किरण बिश्नोई (76 किग्रा) ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: गीता फोगट से कम नहीं है ‘दंगल क्वीन’ दिव्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×