ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारत की बड़ी हार, पारी और 76 रन से जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 5 मैचों वाली इस टेस्ट शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम ने भारत को पारी और 76 रनों से हराकर 5 मैचों वाली इस टेस्ट शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय बल्लेबाजों के तीसरे दिन के प्रदर्शन के उलट चौथे दिन की शुरुआत से विकेटों का गिरना जारी रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाये और 91 पर आउट होकर शतक बनाने से चूक गए.पुजारा को ओली रॉबिंसन ने एलबीडबल्यू आउट किया. हालांकि भारतीय कैप्टन विराट कोहली अर्धशतक बनाने में कामयाब रहें लेकिन 55 के निजी स्कोर पर ओली रॉबिंसन ने उन्हें भी आउट कर दिया.उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी मात्र 10 रन बना के चलते बने, जबकि ऋषभ पंत ने मात्र 1 रन का योगदान दिया.

हालंकि रविंद्र जडेजा ने 30 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के 354 रनों की बढ़त के सामने यह बौना साबित हुआ. जडेजा को क्रैग ओवरटोन ने अपना शिकार बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×