ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (आईएचएफ) ने गुरुवार को चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के शेड्यूल रिलीज किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खेल के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर आमना-सामना होने जा रहा है. नीदरलैंड के ब्रेडा में चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का पहला मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. ये मैच आगामी 23 जून को खेला जाएगा.

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (IHF) ने गुरुवार को चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के शेड्यूल रिलीज किया है. इसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के अलावा पहले दिन दो और मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट 23 जून से एक जुलाई तक चलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (आईएचएफ) ने गुरुवार को चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के शेड्यूल रिलीज किया है
चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन 3 मुकाबले होंगे
(फोटो: क्विंट)

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद मेजबान, यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड और 2016 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना के बीच मैच खेला जाएगा. मौजूदा वर्ल्ड कप, वर्ल्ड लीग और चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम से होगा.

नीदरलैंड, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया ने खुद भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि बाकी तीन देशों को कार्यकारी बोर्ड ने न्‍योता दिया है. ये टूर्नामेंट कई मायनों में खास है.

पुरुष (मेल) चैम्पियंस ट्रॉफी आखिरी बार खेला जाना है और पहले ही मैच में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत है. पाकिस्तान ने 1978 में पहली चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी की थी. अब आखिरी टूर्नामेंट में वह अपने अभियान का आगाज भारत के खिलाफ करेगा और दुनियाभर के करोड़ों हॉकी प्रेमियों को इस मुकाबले का इंतजार होगा.

भारत 24 जून को अर्जेंटीना से और 27 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. इसके बाद 28 जून को बेल्जियम से खेलना है. इस साल के आखिर में भुवनेश्वर में होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप से पहले इन सभी टीमों के लिए एक-दूसरे को आजमाने का यह आखिरी मौकों में से एक है.

कब-कब खेला गया था पाकिस्तान के साथ क्रिकेट?

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आए दिन गोलाबारी की खबरें आती रहती हैं. इसी वजह से दोनों देशों के बीच कम ही क्रिकेट मैच होते हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी क्रिकेट मैच जून 2017 में खेला गया था.

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (आईएचएफ) ने गुरुवार को चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के शेड्यूल रिलीज किया है
जून, 2017 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था क्रिकेट मुकाबला
(फोटो: गूगल)

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. इसमें भारत को पाकिस्तान से 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के बीच शांति मैच कराना चाहता है एफएफपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×