ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Ban: FIFA वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत को पहली जीत की तलाश

भारत ने पहले 2 मैच से सिर्फ 1 प्वाइंट हासिल किया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबाल टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने तीसरे मैच में मंगलवार 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. अभी तक भारत को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक भी जीत नहीं मिली है.

ओमान के खिलाफ पहले मैच में घरेलू मैदान में भारत को 1-2 से हार मिली थी, जबकि एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ उसने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोहा में हुए उस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री नहीं खेल पाए थे. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने उस मैच में भारत की बागडोर संभाली थी और टीम ने उनके नेतृत्व में बेहतरीन डिफेंसिव खेल के दम पर एशियाई चैंपियन के अरमानों पर पानी फेर दिया था. खुद गुरप्रीत ने आगे बढ़कर गोल में कई शानदार सेव किए थे.

दो मैचों में एक में हार और एक मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बना हुआ है. कोलकाता के ऐतिहासिक सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपना खाता खोल अंकतालिका में ऊपर आना चाहेगी.

चोट से जूझ रहा भारत, झिंगन भी बाहर

इस मैच से पहले भारत को एक नुकसान उठाना पड़ा है. टीम की डिफेंसिव लाइन का सबसे अहम हिस्सा सेंटर बैक संदेश झिंगन के चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. झिंगन अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. उनके स्थान पर कोच इगोर स्टीमाच ने राहुल भेके को टीम में चुना है.

झिंगन को नौ अक्टूबर को नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में चोट लगी थी. वह सर्जरी से गुजरेंगे और तकरीबन छह महीने के लिए बाहर होंगे.

झिंगन के स्थान पर टीम में लाए गए राइट बैक राहुल का भी मैदान पर उतरना संभव नजर नहीं आ रहा है क्योंकि वह भी ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं. मिडफील्डर अमरजीत कियाम और प्रणॉय हल्धर भी चोटिल हैं जबकि रोवलिन बोर्जेस प्रतिबंध के कारण मैच से बाहर रहेंगे.

ऐसे में सेंट्रल डिफेंस में आदिल खान टीम की मुख्य कड़ी होंगे. युवा सेंटर बैक नरेंदर गहलोत और अनस इडाथोडिका मैच में झिंगन का स्थान ले सकते हैं.

0

रैंकिंग, इतिहास और मौजूदा फॉर्म भारत के पक्ष में

बांग्लादेश मौजूदा फीफा रैंकिंग में 187वें स्थान पर है. वहीं भारत को 104वां स्थान हासिल है. प्वाइंट्स टेबल में भी बांग्लादेश भारत से नीचे है. अफगानिस्तान और कतर से हार झेलने के बाद वह में सबसे नीचे है.

पड़ोसी देश के पास अनुभवी कप्तान जमला भुयान और मिडफील्डर मामुनुल इस्लाम के अलावा अंडर-23 टीम के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.

बांग्लादेश ने 1986 के बाद से आठ बार विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लिया है लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम 1985 में आया था जब उन्होंने थाईलैंड और इंडोनेशिया को ढाका में मात दी थी. बांग्लादेश हालांकि भारत को मात नहीं दे सका है. उसे क्वालीफायर में दो बार भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी है.

भारत और बांग्लादेश ने आखिरी बार विश्व कप क्वालीफायर में एक दूसरे के सामना 1985 में किया था और इस मैच में उसे जीत मिली थी.

भारतीय टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, राहुल भेखे, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलुई, अनस इदाथोदिका, मंडार राव देसाई, सुभाशीष बोस

मिडफील्डर : उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नाडिस, ब्रेंडन फर्नाडिस, लालियानजुआला चांग्ते, आशिक कुरुनियन

फारवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह और मानवीर सिंह.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×