अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले को गुरुवार को नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप टेनिस मुकाबला 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था.
आईटीएफ ने एक बयान में कहा,
“स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा की जिसके बाद डेविस कप समिति ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामाबाद में 14-15 सितंबर को होने वाले डेविस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है.”
बयान में आगे कहा गया कि समिति निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह असाधारण परिस्थिति है और आईटीएफ की पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा है.
आईटीएफ ने कहा, "आईटीएफ पाकिस्तान में स्थिति की निगरानी जारी रखेगा और डेविस कप समिति मुकाबले को लेकर सुरक्षा स्थिति के पुन: मूल्यांकन के लिए दोबारा बैठक करेगी."
आईटीएफ ने कहा कि यह मुकाबला अब नवंबर में होगा और इसकी तारीखों की पुष्टि समिति 9 सितंबर तक करेगी.
इससे पहले आईटीएफ और एआईटीए के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक लगातार 2 बार टल गई थी. इस बैठक में भारत की अपील पर चर्चा किए जाने की उम्मीद थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में डेविस कप का मुकाबला होना था. इसके लिए एआईटीए को भारत सरकार की ओर से भी हरी झंडी मिल गई थी. इस बीच जम्मू-कश्मीर से जुड़े भारत सरकार के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया था.
बदली हुई परिस्थितियों में एआईटीए ने आईटीएफ से मैच को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने या कुछ वक्त के लिए रद्द करने का आग्रह किया था. भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान महेश भूपति ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लेकर चिंता जताई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)