ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2022:दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को पटककर जीता गोल्ड-बजरंग, साक्षी का भी गोल्ड

अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज कुश्ती के खेल में भारतीय पहलवानों ने जमकर मेडल जीते हैं. कुश्ती में भारत के लिए बजरंग पुनिया ने गोल्ड, दीपक पुनिया, साक्षी मलिक ने गोल्ड और अंशु मंलिक ने सिल्वर मेडल जीता है.

बजरंग पुनिया ने 86 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लछलन मैकनील को हराकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, अंशु मलिक 57 किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये हार गईं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला मेडल जीता है. इसके अलावा साक्षी मलिक ने महिलाओं के 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराकर गोल्ड मेडल जीता. जबकि दीपक पुनिया ने 86 किलोग्राम वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजरंग पुनिया की जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें फोन करके बधाई दी.

इसके अलावा पीएम मोदी ने सिल्वर जीतने वाली अंशु मलिक को भी फोन करके दिलासा दी. क्योंकि गोल्ड ना जीतने पर अंशु मलिक रो रही थीं.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×