ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 साल के मासूम की स्‍पिन बॉल से चकराया शेन वॉन का माथा, दी शाबाशी

दुनिया के तेज गेंदबाज शेन वॉर्न ने पाकिस्तान के एक छोटे से लड़के को गेंद फेंकने की बेहतरीन टिप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के बेहतरीन स्‍प‍िनरों में से एक शेन वॉर्न ने पाकिस्तान के एक ऐसे छोटे लड़के का वीडियो शेयर किया है, जो उन्हीं की तरह बेहतरीन आउट और इन स्विंग गेंदबाजी करता है. नन्हे बच्चे का गेंदबाजी स्टाइल देखकर वॉर्न काफी चकित हैं. उन्होंने बच्चे की जमकर तारीफ तो की ही, साथ ही भविष्य में और अच्छी गेंदबाजी करने के टिप्‍स भी दे दिए.

शेन वॉर्न ने कहा, "बहुत बढ़िया, तुम्हारे हाथ से बॉल बहुत ही अच्छे से बाहर आती है, जबकि तुम्हारी उम्र सिर्फ छह साल की है. ऐसे ही खेलते रहो. बस अपने हाथ को थोड़ा और ऊपर करके गेंदे फेंको."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए बच्चे की शानदार गेंदबाजी:

इस नन्‍हे स्पिनर एली मिकाल खान की उम्र महज 6 साल है, जो पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रहता है. पाकिस्तान के पत्रकार सईद अली शाह ने एली मिकाल का गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया था. इसको रिट्वीट करते हुए वॉर्न ने बच्चे को टिप्‍स दिए.

ये बच्चा वॉर्न की तरह ही हर तरीके से गेंद फेंकने में सक्षम है. वीडियो में बच्चा The Flipper, Wrong one/Googly, The Slider Delivery, Leg Break तरह से गेंद फेंक लेता है.

बता दें, पाकिस्तान से कई बेहतरीन गेंदबाज निकले हैं. वसीम अकरम, वकार यूनुस, सकलैन मुश्ताक, इमरान खान जैसे महान गेंदबाज भी पाकिस्तान से हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न को दुनिया के बेहतरीन स्‍प‍िनरों में एक माना जाता है. साल 1992 से 2007 तक वॉर्न ने 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट की शुरुआत उन्होंने साल 1992 में इंडिया के खिलाफ खेलकर की थी, जबकि 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी.

टेस्ट में शेन वॉर्न का 708 और वनडे में 293 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटाया गया, रहाणे को कमान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×