भारत की मीराबाई चानू गुरुवार को थाईलैंड के पट्टाया में जारी वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में मेडल से चूक गईं. चानू चौथे स्थान पर रहीं.
हालांकि, चानू ने अपने नेशनल रिकॉर्ड से भी बेहतर स्कोर किया और तीनों वर्गो में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया.
स्नैच में उन्होंने पहले 87 किलोग्राम का भार उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 114 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. दोनों वर्ग मिलाकर उन्होंने कुल 201 किलोग्राम भार उठाया. ये पहला मौका है जब चानू ने 200 किलो से ज्यादा का वजन उठाया हो.
इवेंट में गोल्ड और सिल्वर पर चीन की खिलाड़ियों ने कब्जा किया. जियांग हुइहुआ ने 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया जबकि हाउ झिझुई ने 211 किलो वजन उठाकर सिल्वर जीता. उत्तर कोरिया की सॉन्ग गुम ने 204 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
मीराबाई ने एशियाई चैंपियनशिप में कुल 199 किग्रा (186 और 113 किग्रा) वजन उठाकर निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन पदक से चूक गई थी.
वहीं महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग के ग्रुप-डी में स्नेहा श्योराण को दूसरा स्थान मिला. उन्होंने कुल 173 (72 और 101) का भार उठाया.
इससे पहले 45 किलो वर्ग में भारत की झिली दलबेहरा स्नैच राउंड में ही बाहर हो गई. उनकी तीनों कोशिश विफल हुई और वो बाहर हो गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)