ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं चली दिल्ली की दबंगई, बंगाल बना प्रो कबड्डी लीग-7 का चैंपियन

फाइनल में बंगाल ने दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोहम्मद नबी बक्श के सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के फाइनल में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. दोनों टीमें पहले हाफ में 17-17 से बराबरी पर थीं. लेकिन, बंगाल ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी करते हुए 39-34 से मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की टीम पहले पांच मिनट तक 7-2 से आगे थी. दिल्ली ने इसके बाद अगले मिनट में ही बंगाल को आल आउट कर 11-3 की बढ़त बना ली. अगले 10 मिनट में बंगाल ने भी वापसी कर ली और दिल्ली को ऑल आउट करके स्कोर 14-15 कर दिया. बंगाल की टीम अब मात्र एक प्वाइंट से पीछे थी और 18वें मिनट में उसने 16-16 से बराबरी भी हासिल कर ली.

फाइनल में बंगाल ने दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया
फाइनल में बंगाल ने दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया
(फोटो: @ProKabaddi)

इसके बाद बंगाल ने पहली बार मैच में बढ़त बना ली. लेकिन, दिल्ली ने भी एक प्वाइंट लेकर स्कोर 17-17 से बराबर कर दिया. पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली के नवीन कुमार ने छह और बंगाल के मोहम्मद नबी बक्श ने सात प्वाइंट लिए. दिल्ली के लिए मेराज शेख ने इस दौरान अपने 350 रेड प्वाइंटस पूरे किए.

दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट तक भी दोनों टीमें 19-19 से बराबरी पर थीं. लेकिन, इसके बाद बंगाल ने दिल्ली को आल आउट करके 25-21 की बढ़त बना ली. इस दौरान दिल्ली के नवीन ने इस सीजन का अपना लगातार 21वां और कुल 22वां सुपर-10 पूरा किया.

मैच खत्म होने में अब आठ मिनट का ही समय बचा था और बंगाल की टीम ने दिल्ली को फिर से आल आउट करके 10 प्वाइंट की बढ़त लेकर स्कोर 34-24 तक पहुंचा दिया.

0

बंगाल ने लगातार बढ़त को कायम रखा

बंगाल ने लगातार अपनी बढ़त को कायम रखते हुए दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 39-34 से मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. चैंपियन बंगाल के लिए मोहम्मद नबी बक्श के सुपर टेन के अलावा सुकेश हेगड़े ने आठ प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 22, टैकल से 10, आल आउट से छह और एक एक्स्ट्रा प्वाइंट मिला.

फाइनल में बंगाल ने दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया
मैच टाइम पूरा होने पर बंगाल के खिलाड़ी जश्न से उछल पड़े
(फोटोः pti)

दिल्ली के लिए नवीन के 18 प्वाइंट के अलावा अनिल कुमार ने तीन प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 27,टैकल से तीन, आल आउट से दो और दो एक्स्ट्रा प्वाइंट मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें