ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल नडाल ने 11वीं बार जीता फ्रेंच ओपन खिताब

राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4,6-3,6-2 से मात दी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्ले कोर्ट के बादशाह और दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4,6-3,6-2 से मात दी है. इसी के साथ थीम का इतिहास रचने का सपना भी टूट गया है, वो साल 1995 के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नॉमेंट में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी हैं.

इससे पहले राफेल नडाल किसी भी एक ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाने के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बराबर पहुंच गए, दोनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 11-11 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थीम पहले जैसा खेल नहीं दिखा सके

इस मैच में डोमिनिक थीम पूरे कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे, क्योंकि उन्होंने हाल ही में एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 मैड्रिड टूर्नामेंट के क्र्वाटर फाइनल में नडाल को मात दी थी, लेकिन अपनी सफलता वो दोहरा नहीं सके. बता दें कि नडाल और थीम के 2014 से अभी तक 10 मैच हुए हैं जिसमें तीन बार थीम को जीत मिली तो वहीं 7 बार नडाल हावी रहे.

नडाल के बारे में कुछ खास बातें

टेनिस स्टार राफेल नडाल का जन्म 3 जून 1986 को स्पेन के मनाकोर में हुआ था. नडाल को 'लाल बजरी का बादशाह' भी कहा जाता है. राफेल नडाल ने अपने करियर में कई खिताब जीते हैं. 11 बार फ्रेंच ओपन, 14 बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स, 27 बार ATP वर्ल्ड टूर मास्टर, 2 बार ओलंपिक में मेडल जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. महज चार साल की उम्र से ही इन्होंने अपने अंकल टोनी के साथ टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी बन गए थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने नंबर वन रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहली बार हराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×