ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेमार के खिलाफ नहीं मिले बलात्कार के सबूत, बंद होगी जांच

नेमार के खिलाफ एक मॉडल ने पेरिस में बलात्कार के आरोप लगाए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्राजील पुलिस ने सबूतों के आभाव में स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे दुष्कर्म के मामले की जांच बंद कर दी है. इंस्पेक्टर जुलियाना लोपेज बुसाकोस ने आरोप लगाने वाली महिला 26 वर्षीय नजीला ट्रिंडाडे मेंडेस डी सूजा के आरोपों में विरोधाभास महसूस किया और नेमार के खिलाफ मामले की जांच आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अभियोजकों के पास अब इसपर फैसला लेने के लिए दो सप्ताह का समय है कि क्या वे अतिरिक्त जांच कराना चाहते हैं या नेमार पर आरोप लगाना चाहते हैं.

बुसाकोस के पास इस महीने की शुरुआत में जांच को समाप्त करने के लिए 30 दिनों का अधिक समय दिया गया था क्योंकि वह होटल में लगे कैमरे में लीग गई फुटेज और मेंडेस के चिकित्सक की रिपोर्ट देखना चाहती थी.

हांलाकि, उन्होंने बिना फुटेज और रिपोर्ट देखे ही मामले की जांच बंद करने का निर्णय लिया.

मेंडस एक मॉडल है और नेमार से इंस्टाग्राम पर मिली थी. वह 15 मई को पेरिस में नेमार से मिली थी और खिलाड़ी पर कथित दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मॉडल के आरोपों के बाद नेमार ने एक वीडियो जारी कर इन सारे आरोपों को खारिज किया था और दावों को झूठा करार दिया था.

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार हाल ही में टीम में वापस लौटे हैं. इससे पहले वो चोट के कारण अपनी नेशनल टीम ब्राजील के लिए कोपा अमेरिका में नहीं खेल पाए थे.

नेमार के गैरहाजिरी के बावजूद ब्राजील ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

हाल ही में एक और फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ भी बलात्कार का मुकदमा बंद कर दिया गया था. करीब 10 साल पुराने मामले में रोनाल्डो के खिलाफ मॉडल के आरोपों को साबित करने लायक सबूत पुलिस को नहीं मिले थे. इसके चलते बलात्कार का मुकदमा बंद करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×