ADVERTISEMENTREMOVE AD

होबार्ट इंटरनेशनलः 2 साल बाद वापसी कर रही सानिया फाइनल में पहुंची

सानिया मिर्जा अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार के साथ फाइनल में पहुंची

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट में अपनी शानदार वापसी का सफर जारी रखते हुए शुक्रवार 17 जनवरी को होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट के महिला डबल्स वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो साल बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं सानिया ने अपनी यूक्रेन की साथी नादिया किचेनोक के साथ मिलकर सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की मैरी बाउज्कोवा और स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक की जोड़ी को 7-6(3), 6-2 से हराया.

सानिया और किचेनोक की जोड़ी ने यह मैच एक घंटे 24 मिनट में अपने नाम किया. इस जोड़ी ने मैच में 15 ब्रेक प्वाइंट हासिल किए, लेकिन सिर्फ चार को अपने पक्ष में मोड़ पाईं.

फाइनल में इस जोड़ी का सामना चीन की जोड़ी झांग शुई और पेंग शुई से शनिवार को होगा.

अगले सप्ताह शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सानिया का इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना वापसी की दिशा में अच्छा संकेत है. सानिया इस साल टोक्यों में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×