ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व महिला मुक्केबाजी : सोनिया फाइनल में, भारत का दूसरा रजत पक्का

भारतीय महिला मुक्केबाज सोनिया चहल ने सोन ह्वा जो को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की सोनिया ने शुक्रवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सोनिया के फाइनल मे प्रवेश के साथ ही भारत का दूसरा रजत पदक भी पक्का हो गया है.

इससे पहले भारत की सिमरनजीत कौर को 64 किग्रा वर्ग के कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिससे भारत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के दौरान हुई कांटे की टक्कर

दोनों भारतीयों के खिलाफ मुक्केबाज काफी तेज-तर्रार और फुर्तीली थी, जिससे मेजबानों की एक रणनीति कहीं न कहीं कम रह गयी.

भारत की चार मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जिनमें से एक पांच बार की चैम्पियन एमसी मैरीकाम (48 किग्रा) और सोनिया ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की.

अब दोनों के पदकों का रंग क्या होगा, इसका फैसला तो शनिवार को होगा, जब ये दोनों मुक्केबाज स्वर्ण पदक के लिये रिंग में चुनौती पेश करेंगी.

अब तक भारत के दो रजत पदक पक्के हो चुके हैं. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी मैरीकाम शनिवार को यूक्रेन की हन्ना ओखोटा से भिड़ेंगी.

भारतीय महिला मुक्केबाज सोनिया चहल ने सोन ह्वा जो को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
सोनिया ने उत्तर कोरिया की सोन ह्वा जो को 5-0 से मात दे कर फाइनल में जगह बनाई.
photo: Pti

भारत ने 2006 में भी महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी, जिसमें देश ने तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ कुल आठ पदक अपनी झोली में डाले थे. इसे अब तक देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है.

सिमरनजीत और लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने दो कांस्य पदक जीते. भिवानी की सोनिया ने सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की जोन सोन ह्वा को 5 – 0 से शिकस्त देकर खिताबी भिड़त पक्की की. अब शनिवार को होने वाले फाइनल में वह जर्मनी की गैब्रियल आर्नेल वाहनर से भिड़ेंगी, जिन्होंने नीदरलैंड की जेमियमा बेट्रियन को 5 – 0 से मात दी.

सिमरनजीत को इस तरह मिली पराजय

सिमरनजीत को अंतिम चार में चीन की डान डोऊ से 1 – 4 से पराजय मिली. पांचों जज ने चीन की मुक्केबाज को 30-27 27-30 30-27 30-27 29-28 अंक दिए. चीन की खिलाड़ी अब फाइनल में यूक्रेन की मारिया बोवा से भिड़ेंगी. जोन सोन ह्वा एशियाई खेलों की रजत पदकधारी हैं, जो काफी फुर्तीली थी, पर सोनिया के पंच ज्यादा सटीक रहे, जिससे इस भारतीय खिलाड़ी ने सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की. जजों ने मेजबान देश की मुक्केबाज को 30-27 30-27 30-27 29-28 30-27 अंक दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया के हौसले बुलंद हैं

अपनी पहली बड़ी प्रतियोगिता खेल रही सोनिया ने अभी तक टूर्नामेंट के हर मुकाबले में पहले राउंड में प्रतिद्वंद्वी की मजबूती को परखा है. उसके बाद दूसरे व तीसरे राउंड में आक्रामक पंच से अंक जुटाए हैं. यह मुकाबला भी अलग नहीं रहा, पर चुनौती के लिहाज से यह काफी कठिन साबित हुआ.

भारतीय महिला मुक्केबाज सोनिया चहल ने सोन ह्वा जो को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
सोनिया ने कहा कि फाइनल का मुकाबला बहुत ही कड़ा मुकाबला होगा.
photo: Pti

सोनिया ने कहा, ''यह मेरा पहला बड़ा टूर्नामेंट है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं. मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा कि आज फाइनल में पहुंच गयी. सोचा नहीं था कि इस स्तर तक पहुंच पाऊंगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब फाइनल पर टिकी है नजरें

फाइनल में मिलने वाली चुनौती के बारे में पूछने पर सोनिया ने कहा कि निश्चित रूप से यह काफी कड़ा मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दोनों मुक्केबाज हार्ड हिटर हैं. उन्‍होंने कहा कि वे जी-जान लगा देंगी.

सोनिया मानती हैं कि मेहनत के साथ किस्मत भी उनके साथ है, लेकिन वह स्वर्ण पदक के लिये कसर नहीं छोड़ना चाहतीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिमरनजीत ने भी किया बेहतर प्रदर्शन

सिमरनजीत इस हार से खुश नहीं थीं, हालांकि उन्हें पहले ही राउंड में चीनी खिलाड़ी के शानदार मुक्कों से चुनौती का अंदाजा हो गया था. उन्होंने डिफेंस के साथ खेलते हुए कुछ सटीक पंच भी जमाये, लेकिन ये उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब कांस्य पदक से ही सब्र करना पड़ेगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×