ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार के नीरज बवानिया गिरोह से जुड़े हैं तार

स्टार पहलवान को रविवार सुबह मुंडका इलाके से उसके सहयोगी अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया था

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छत्रसाल स्टेडियम से ओलंपियन सुशील कुमार के बीच हुए विवाद के बाद जब्त किए गए तीन वाहनों में से एक नीरज बवानिया गिरोह से जुड़ा है. या नहीं. दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पुलिस ने 4 मई को स्टेडियम परिसर से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक होंडा सिटी सहित तीन वाहन जब्त किए हैं. सभी वाहन वर्तमान में मॉडल टाउन थाने में खड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्र ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुशील कुमार का बवानिया गिरोह के सदस्यों से कोई संबंध तो नहीं था, पुलिस स्कॉर्पियो की जानकारी जुटा रही है.

बता दें कि 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की मौत के बाद कई राज्यों में 18 दिनों से अधिक समय तक सुशील को ढूंढने में जुटी पुलिस ने स्टार पहलवान को रविवार सुबह मुंडका इलाके से उसके सहयोगी अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया था, पुलिस ने सुशील कुमार पर 1 लाख रुपये और अजय कुमार पर 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी. पहलवान सुशील को अदालत से कोई राहत नहीं मिली, जिसने अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी.

2008 में, सुशील ओलंपिक में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे. इससे पहले 1952 में खाशाबा जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था. सुशील ने चार साल बाद लंदन गेम्स में रजत पदक जीता था.सुशील व्यक्तिगत खेल में बैक-टू-बैक ओलंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं. उनके नाम एक विश्व चैंपियनशिप खिताब भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×