दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छत्रसाल स्टेडियम से ओलंपियन सुशील कुमार के बीच हुए विवाद के बाद जब्त किए गए तीन वाहनों में से एक नीरज बवानिया गिरोह से जुड़ा है. या नहीं. दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पुलिस ने 4 मई को स्टेडियम परिसर से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक होंडा सिटी सहित तीन वाहन जब्त किए हैं. सभी वाहन वर्तमान में मॉडल टाउन थाने में खड़े हैं.
सूत्र ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुशील कुमार का बवानिया गिरोह के सदस्यों से कोई संबंध तो नहीं था, पुलिस स्कॉर्पियो की जानकारी जुटा रही है.
बता दें कि 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की मौत के बाद कई राज्यों में 18 दिनों से अधिक समय तक सुशील को ढूंढने में जुटी पुलिस ने स्टार पहलवान को रविवार सुबह मुंडका इलाके से उसके सहयोगी अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया था, पुलिस ने सुशील कुमार पर 1 लाख रुपये और अजय कुमार पर 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी. पहलवान सुशील को अदालत से कोई राहत नहीं मिली, जिसने अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी.
2008 में, सुशील ओलंपिक में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे. इससे पहले 1952 में खाशाबा जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था. सुशील ने चार साल बाद लंदन गेम्स में रजत पदक जीता था.सुशील व्यक्तिगत खेल में बैक-टू-बैक ओलंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं. उनके नाम एक विश्व चैंपियनशिप खिताब भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)