ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग : निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. भारत के लिए ओलंपिक्स की शुरुआत थोड़ी निराशजनक रही, लेकिन मीराबाई चानू के मेडल ने उसे शानदार बना दिया. 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला. लेकिन भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन की तरह ही तीसरा दिन भी कुछ शानदार नतीजे और कई निराशाजनक हार से भरा रहा. हालांकि 27 जुलाई यानी आज होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें बाकी हैं.

टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

4:23 PM , 27 Jul

शूटिंग : निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फेडरेशन प्रमुख ने कहा - पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:32 AM , 27 Jul

बैडमिंटन में क्वार्टर फाइनल से बाहर भारतीय टीम

बैडमिंटन में जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को हरा दिया है. लेकिन प्वाइंट के अंतर की वजह से अगले दौर में पहुंचने में असफल रहे.

क्योंकि चीनी ताइपे ने इंडोनेशिया को हराकर अगले दौरे में अपनी जगह सुनिश्चित की.

11:27 AM , 27 Jul

मुक्केबाजी में जीत

भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (69 किलोग्राम) ने जर्मनी की नादिने एपेत्ज को हरा दिया है. इस जीत के साथ लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने राउंड ऑफ 16 में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया है. वह मेडल से बस एक जीत दूर हैं.

10:48 AM , 27 Jul

निशानेबाजी में फिर निराशा

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारत की ओर से इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी हार गई है. दिव्यांश-इलावेनिल की जोड़ी 626.5 का स्कोर करते हुए 12वें नंबर पर रही जबकि अंजुम-दीपक की जोड़ी ने 623.8 का स्कोर कर 18वां नंबर हासिल किया. बता दें कि टॉप 8 जोड़ी ही स्टेज 2 में जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Jul 2021, 7:34 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×