ADVERTISEMENTREMOVE AD

US Open 2018: नाओमी ओसाका ने सेरेना को हराकर खिताब पर किया कब्जा

इतिहास बनाने से चूक गई सेरेना विलियम्स

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूएस ओपन 2018 के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका ने सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. खिताबी मुकाबले में ओसाका ने सेरना विलियम्स को 6-2, 6-4 से मात देकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता. ग्रैंड स्लैम जीतने वाली वह जापान की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

इतिहास बनाने से चूक गई सेरेना

इससे पहले छह बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स अनास्तासिया सेवास्तोवा को हराकर नौवीं बार यूएस ओपन फाइनल में पहुंची थी. सेरेना के पास भी इतिहास बनाने का मौका था. सेरेना अगर इस टूर्नामेंट को जीत लेती हैं, तो वह 24 ग्रैंड स्लैम जीतकर मार्ग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती.

सेरेना अपने करियर में नौ बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. इसके अलावा, सेरेना अपने 31वें ग्रैंड स्लैम के फाइनल में थीं. उन्होंने रिकॉर्ड छह बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है. इस मामले में उनका रिकार्ड क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड के बराबर है.
इतिहास बनाने से चूक गई सेरेना विलियम्स
इतिहास बनाने का मौका था सेरेना के पास
फोटोः Twitter)
अमेरिकी ओपन में अगर सेरेना खिताबी जीत हासिल करती हैं, तो वह इसे जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की महिला खिलाड़ी बन जाती. लेकिन ऐसा हो न सकता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेरेना पिछले साल अपनी बेटी के जन्म के बाद दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचीं थी. वहीं 20वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने और जीतने में कामयाब रहीं. ओसाका ने पहले सेट में काफी आसानी से जीत हासिल की और विवादों के बीच दूसरा सेट भी अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- US Open 2018: फेडरर उलटफेर का शिकार,55वें नंबर के खिलाड़ी ने हराया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×