दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी रोजर फेडरर यूएस ओपन से हारकर बाहर हो गए हैं. राउंड ऑफ 16 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने हराया. मिलमैन दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी हैं, ऐसे में फेडरर की ये हार बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाली है. फेडरर ने 3-6, 7-5, 7-6(7), 7-6(3) से ये मुकाबला गंवाया.
फेडरर के टेनिस करियर में ये दूसरी बार है जब किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने उन्हें मात दी हो. आखिरी बार उन्हें 1999 में पैट राफ्टर नाम के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने हराया था. उस वक्त फेडरर सिर्फ 18 साल के थे.
मैं रोजर की बहुत ज्यादा इज्जत करता हूं और उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है. वो हमेशा मेरे हीरो रहे हैं और आज वो सचमुच अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे थे. लेकिन हां, मेरे लिए ये अच्छा रहा.रोजर फेडरर के हराने के बाद जॉन मिलमैन का बयान
पहला सेट जीते लेकिन फिर हड़बड़ा गए फेडरर
मिलमैन के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर ने शुरुआत तो अच्छी की. उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-3 से जीता. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने अपना गेम लेवल ऊपर किया और फेडरर को कड़ी टक्कर दी. दूसरे सेट में फेडरर 5-4 से आगे थे लेकिन मिलमैन ने दो बार उनकी सर्विस को तोड़ा और 7-5 से सेट जीत लिया. उसके बाद तो मिलमैन रुके ही नहीं और उन्हें कोर्ट के दोनों ओर शानदार शॉट लगाकर रोजर फेडरर का सफर थाम दिया.
आपको बता दें कि अब क्वार्टर फाइनल में जॉन मिलमैन का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा. जोकोविच फिलहाल दुनिया के नंबर-6 खिलाड़ी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)