ADVERTISEMENTREMOVE AD

US ओपन: फेडरर के खिलाफ उतरेंगे सुमित नागल- कब और कैसे देखें मैच?

सुमित नागल में क्वालिफायर मुकाबले में जीत हासिल कर मेन ड्रॉ में जगह बनाई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार 26 अगस्त से अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुरू हो रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में इस बार भारतीयों के लिए बेहद खास मौका आया है. ग्रैंड स्लैम के पहले ही दिन भारत के सुमित नागल के सामने होंगे 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में उतर रहे सुमित के लिए ये बेहद खास मौका है. साथ ही खास मौका है भारत के लिए भी. 21 साल बाद ऐसा हो रहा है जब किसी ग्रैंड स्लैम में पुरुषों के सिंगल्स में एक साथ 2 भारतीय खिलाड़ी उतर रहे हों और पहले ही राउंड में उनके सामने हैं टेनिस के सबसे बड़े खिलाड़ी फेडरर.

क्वालिफायर जीतकर यूएस ओपन में एंट्री पाने वाले 22 साल के दिल्ली के सुमित के अलावा प्रजेश गुणेश्वरन भी भारत की चुनौती पेश करेंगे.

टेनिस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर के खिलाफ सुमित के पहले दौर के मुकाबले के लिए टेनिस फैंस को मंगलवार की सुबह का इंतजार करना होगा.

सुमित vs फेडररः कब, कहां और कैसे देखें Live?

  • कब होगा मैच- सुमित नागल और रोजर फेडरर का मुकाबला मंगलवार 27 अगस्त को होगा.
  • कहां होगा मैच- सुमित का पहला ग्रैंड स्लैंम मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में होगा.
  • कितने बजे से होगा मैच- ये मैच सुबह करीब 6.30 बजे से शुरू होगा.
  • कैसे देखें Live: सुमित vs फेडरर के मुकाबले के अलावा यूएस ओपन के सारे मुकाबले Star Sports Select-1, Select-2 में देखे जा सकते हैं.
  • Live Streaming: यूएस ओपन के सभी मैचों की Live Online Streaming, HotStar पर देखी जा सकती है.

सुमित और फेडरर के अलावा ग्रैंड स्लैम के पहले दिन टेनिस फैंस के लिए एक और बेहद हाई-प्रोफाइल मुकाबला तैयार है. महिला सिंगल्स में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला 3 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×