भारत ने शनिवार को दोहा में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4x400 मिश्रित रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. भारत की मोहम्मद अनस याहिया, वेलुवा कारथ विस्मया, जिसना मैथ्यू और नोग निर्मल टॉम की चौकड़ी ने हीट-2 में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
भारतीय टीम ने तीन मिनट 16.14 सेकेंड का समय निकाला. हर हीट में से टॉप-3 टीम फाइनल में जगह बनाई है. यह भारतीय टीम का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.
मोहम्मद अनस ने भारत के लिए शुरुआत की लेकिन वह पीछे रह गए. हालांकि विस्मया ने दमदार दौड़ लगाते हुए भारत को रेस में बनाए रखा. इसके बाद मैथ्यू के हाथ में बागडोर आई. वह थोड़ी पीछे रह गईं लेकिन उनकी भरपाई निर्मल ने कर भारत को फाइनल में पहुंचाया. हीट-2 में पोलैंड की टीम तीन मिनट 15.47 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रही. ब्राजील की टीम ने तीन मिनट 16.12 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
हीट-1 में अमेरिका ने फाइनल में जगह बनाई
इससे पहले हीट-1 में अमेरिका ने पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. अमेरिका की टीम ने साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. अमेरिका ने हीट-1 में तीन मिनट 12.41 सेकेंड का समय निकाला. जमैका ने दूसरे और बहरीन ने तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई.
दोनों हीटों में इन छह टीमों के बाद जिन दो टीमों ने सबसे तेज समय निकाला वह भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं. हीट-1 में चौथे स्थान पर रहने वाली ग्रेट ब्रिटेन और हीट-1 में चौथे स्थान पर रहने वाली बेल्जियम भी फाइनल में जाने में सफल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)