ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं हो रहे सुशील कुमार?

सुशील का नाम नहीं होने से भारतीय हैरान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशील कुमार का खेल देखने का मौका नहीं मिलेगा? तमाम भारतीय फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं. दरअसल ओलंपिक में देश के लिए दो बार मेडल हासिल करने वाले रेसलर सुशील कुमार का नाम ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले कॉमनवेल्थ गेम्स लिस्ट में नहीं है.

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी फाइनल लिस्ट में उन्हें जगह नहीं देने से भारतीय हैरान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

बाकी सभी खिलाड़ियों के नाम है

75 किलोग्राम के फ्रीस्टाइल पेज पर कुल 15 प्रतिभागियों के नाम है. लेकिन इसमें सुशील को कहीं जगह नहीं दी गई है. सुशील के अलावा बाकी अन्य सभी खेलों में सभी भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- IPL 2018: नया सीजन और नए नियम,अपने फेवरेट लीग के बारे में सब जानिए

कुछ समय पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले गए कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुशील ने गोल्ड मेडल हासिल किया था.

इससे पहले इंटरनेशनल रेसलिंग में 3 साल बाद वापसी करने वाले सुशील ने 74 किलोग्राम वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को चित कर सोना का तमगा हासिल किया. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम, 2014 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ये उनका पहला मेडल था.

सुशील ने कुश्ती में नवंबर में इंदौर में हुये सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में जीत के साथ वापसी की थी, हालांकि उन्हें लगातार तीन वाकओवर मिलने से विवाद भी हुआ था. सुशील बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार की धमाकेदार वापसी,कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×