ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी कुंबले ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच

BCCI की प्रशासनिक समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद राय ने साफ किया है कि अनिल कुंबले अगले दौरे तक कोच बने रहेंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने सोमवार को कहा कि अनिल कुंबले वेस्टइंडीज दौरे तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे. राय ने कहा कि हालांकि ये कुंबले के मर्जी पर निर्भर है कि वे इस पद पर आगे बने रहना चाहते हैं या नहीं. आपको बता दें कि भारतीय टीम जून महीने के आखिर में 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अनिल कुंबले का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उन्हें एक साल के लिए टीम इंडिया का कोच चुना गया था. इस बीच अनिल कुंबले और कप्‍तान विराट कोहली के बीच तनातनी की खबरें भी सामने आई थीं.

साथ ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवोदनों की मांग की थी. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना आवेदन दिया था. लेकिन बीसीसीआई के एडवायजरी कमेटी के तीनों सदस्यों ने अनिल कुंबले के नाम पर ही अपनी मुहर लगा दी है. कमेटी के तीनों सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने कुंबले के कार्यकाल को आगे बढ़ाने की वकालत की है. ऐसे में जिस तरह से विनोद राय ने बयान दिया है उसके बाद इस बात के संकेत सामने आ रहे हैं कि जल्द ही कुंबले के कार्यकाल को बढ़ाने की घोषणा हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×