ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंबले को पसंद है कोहली की आक्रामकता, बोले- कंट्रोल नहीं करूंगा

वेस्टइंडीज दौरे पर इंडियन टीम विराट कोहली की अगुवाई में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि वे कप्तान विराट कोहली की मैदान पर आक्रामकता को कंट्रोल नहीं करेंगे.

साथ ही कुंबले ने यह भी साफ किया कि ‘भारत के दूत’ होने के नाते खिलाड़ि‍यों को इस बात से वाकिफ होना चाहिए कि एक ‘महीन रेखा’ होती है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.

कुंबले ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ये बातें कहीं.

मुझे उसकी (विराट) आक्रामकता पसंद है. मैं भी इससे अलग नहीं था, क्योंकि मैं भी बहुत आक्रामक था. लेकिन हम शायद इस मायने में काफी अलग हैं कि हम मैदान पर कैसा खेलते हैं. लेकिन आप आक्रामकता को नियंत्रित नहीं करना चाहते. मैं किसी की स्वाभाविक प्रकृति को कभी नियंत्रित नहीं करूंगा.
अनिल कुंबले, हेड कोच (इंडियन क्रिकेट टीम)

‘हर टीम जीत दर्ज करना चाहती है’

कैरेबियाई द्वीप समूह में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है, जिसमें विराट कोहली कप्तान हैं. जब कुंबले से वहां जीतने की उम्मीदों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने का कि सभी इसमें जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कोई भी टीम इसके विपरीत नहीं सोचती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×