ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन तेंदुलकर रहे बुरी तरह फ्लॉप, न विकेट मिले और न बल्ला चला

श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन बहुत फीका रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की अंडर-19 टीम श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है जहां उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. भारतीय युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन एक खिलाड़ी जिसपर सभी लोगों की नजरें थी वो बुरी तरह फ्लॉप रहा. नाम है अर्जुन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर के बेटे.

इस पूरी सीरीज के दौरान अर्जुन को मीडिया में लाइमलाइट खूब मिली. जब उन्होंने अपना पहला विकेट लिया तो हर तरफ उन्हीं की चर्चा थी लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी तो हेडलाइंस उनके खराब प्रदर्शन को लेकर होने लगीं. अब जब सीरीज खत्म हो चुकी है और सीरीज के आंकड़े सामने हैं तो अर्जुन का प्रदर्शन सबसे फीका नजर आता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में चुने गए अर्जुन ने न तो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और न हीं गेंद से वो कुछ खास कमाल दिखा पाए. सीरीज के पहले टेस्ट में तो अर्जुन को दोनों पारियों में सिर्फ एक-एक विकेट मिला और जब बल्लेबाजी की बात आई तो वो खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं दूसरे मैच में भी अर्जुन ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए तो वहीं जब बात गेंदबाजी की आई तो उन्हें पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला और दूसरी पारी में सिर्फ एक सफलता मिली. अगर दोनों मैचों के प्रदर्शन को जोड़ा जाए तो उन्होंने दो मैचों में कुल तीन विकेट लिए और बल्ले से सिर्फ 14 रन बनाए.

वहीं दूसरी तरफ कई दूसरे युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. गेंदबाजों में मोहित जांगरा और सिद्धार्थ देसाई जैसे युवाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया तो वहीं बल्लेबाजी में पवन शॉ, आयुष बदोनी और अछर्व ताड़े जैसे खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×